Dead body found in pond of Jind Ital Khurd
Jind News Today : जींद जिले के गांव इंटल खुर्द में लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही तालाब से ( Dead body found in pond ) बरामद हुआ है। इस मामले में युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया है, जहां पर शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
6 अगस्त को Jind जिले के गांव इटल खुर्द में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था और उसमें संदीप के परिवार के लोगों के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों के साथ उनका झगड़ा हुआ था, उन्होंने ही संदीप को देर शाम घर से बुलाकर उसकी हत्या करके शव को तालाब में फेंका है।
ग्रामीणों ने बताया कि संदीप को तैरना आता था और तालाब भी कोई बहुत ज्यादा गहरा और बड़ा नहीं है तो ऐसे में संदीप के उसमें डूबने की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है। जिस तालाब से उसका शव बरामद हुआ है, वह तालाब संदीप के घर से 100-150 मीटर की ही दूरी पर है।
Jind के नागरिक अस्पताल में आए लोगों ने बताया कि जिस समय संदीप घर से गया था उस समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था और 15-20 मिनट के बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया था।
इस संबंध में जींद सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















