Delhi-Hisar National Highway Accident :
बहादुरगढ़ से बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी आ रहे थे छात्र
हरियाणा न्यूज रोहतक : हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर इस्माईला गांव के पास शुक्रवार को हुए हादसे में एबीबीएस छात्रों की कार अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाते हुए सड़क की विपरीत दिशा में पहुंच गई। हादसे में बहादुरगढ़ निवासी 24 वर्षीय छात्रा नेहा की मौत हो गई। वहीं कार सवार राजस्थान के बहरोड़ का 24 वर्षीय अंकित और महेंद्रगढ़ के मंडी अटेली का 25 वर्षीय जतिन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार छात्रा और दोनों युवक रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र हैं।
सांपला थाना पुलिस ने बहादुरगढ़ के रामनगर निवासी मृतका नेहा के पिता संजय सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अपनी शिकायत में संजय ने बताया कि नेहा अपने सहपाठी युवकों के साथ सुबह करीब साढे नौ बजे बहादुरगढ़ से यूनिवर्सिटी जाने के लिए कार में गई थी। रास्ते में लापरवाही से तेज रफ्तार कार चलाते हुए जतिन और अंकित के कारण हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिवाइडर क्रास कर दूसरी लेन में गई कार
हादसे के कुछ प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित होने के बाद कार सीधे डिवाइडर पर जा चढ़ी। इसके बाद उसने रोड के दूसरी तरफ जाकर तीन पलटी मारी। इस दौरान वहां से गुजर रहे कई वाहन चपेट में आने से बचे। कार सवार लोगों को मुश्कित से बाहर निकाला गया। मामले के जांच अधिकारी एचसी प्रदीप देवा ने बताया कि तीनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Tags : Haryana News Today, latest news Hisar, Haryana news Jind, Haryana accident news today
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















