Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

दूसरे के झगड़े में पंचायतन बनना मां बेटी पर पड़ा भारी, पड़ोसियों ने कर दी धुनाई‌ | Hansi News

FB IMG 1698581202523 1

 

हांसी में दो पक्षों के विवाद में पंचायतन पड़ोसन की पिटाई

Hansi News : हांसी में पड़ोसियों के पानी को लेकर हुए विवाद में मां बेटी को पंचायती बनना उस समय भारी पड़ गया जब पड़ोसियों  ने मां बेटी की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि मां बेटी पड़ोस में रहने वाले दो लोगों के विवाद को शांत करने के लिए बीच बचाव करने पहुंची थी लेकिन पड़ोसियों ने अपना झगड़ा छोड़ उन दोनों मां बेटी पर ही अपने हाथ साफ कर दिए। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Dispute between two parties in Hansi, Panchayat beat up neighbour

हांसी शहर थाना पुलिस को भी शिकायत में जगदीश कॉलोनी के रहने वाली राजबाला ने बताया कि उसकी उम्र 35 साल है और घरेलू औरत है और उसके तीन बच्चे हैं। उसके पड़ोस में सतवीर और बेदु रहते हैं और उन दोनों का पानी को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसका शोर उनके घर में भी सुनाई देने लगा। आवाज सुनकर वह और उसकी बेटी को रुकसाना अपने घर से बाहर आई तो देखा कि सतवीर और वेदों का परिवार आपस में लड़ रहा है। ( Latest Hisar News in Hindi )

 

राजबाला ने बताया कि वह और उसकी बेटी दोनों का बीच बचाव करने और एक दूसरे के झगड़े को छुड़वाने के लिए उनके बीच में पहुंच गई। जब वह दोनों के बीच हो रहे झगड़े को शांत करने का प्रयास करने लगी तो सतवीर पक्ष के लड़के रवि, विक्की, रोहित, सन्नी शाहिद उनके परिवार की 5-6 महिलाओं ने मिलकर उसे और उसकी बेटी रुकसाना के साथ मारपीट की। जबकि उनका इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था। वह तो बस पड़ोसी होने के नाते उनके झगड़े में बीच बचाव कर छुड़वाने के लिए ही गई थी। हांसी शहर थाना पुलिस ने राजबाला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Abtak Hansi News )

Exit mobile version