Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HAU Hisar VC को हटाने की मांग तेज, छात्रों के हित में बड़े फैसले

IMG 20250619 WA0002

 

HAU Hisar VC के पद से हटाया जाएं और HAU प्रशासन के दोषी कर्मचारियों को तुरंत गिरफ्तार करें -SKM

Hisar News : संयुक्त किसान मोर्चा हिसार का एक प्रतिनिधिमंडल SP हिसार से मिला और HAU Hisar के दोषी कर्मचारियों को गिरफ्तार करने और वीसी को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर दोषी HAU Hisar यूनिवर्सिटी कर्मचारी छात्रों के धरना-प्रदर्शन को कमजोर करने में लगे हुए हैं। अगर दोषी यूनिवर्सिटी कर्मचारियों तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार नहीं किया तो किसान 24 तारीख की छात्र न्याय महापंचायत के बाद बड़ा फैसला का ऐलान किया।

 

Farmer leader said HAU Hisar VC should be removed, strict action should be taken against the culprits

उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर अनावश्यक दबाव व यूनिवर्सिटी में पुलिस कर्मियों को जबरदस्ती छात्रों को पेपर देने यूनिवर्सिटी में डर का माहौल पैदा ना करने को लेकर माननीय SP हिसार को ज्ञापन सौंपा। ( Latest News in Hindi )


किसान नेताओं ने कहा की रात में, जब छात्र VC हाउस के सामने शांतिपूर्वक बैठे, तो रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार, DSW डॉ. एम.एल. खिचड़़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम तथा अन्य अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी प्राइवेट सिक्योरिटी की उपस्थिति में छात्रों को उठाने का दबाव डाला। छात्रों द्वारा धरने से खड़े होने से मना करने तथा शांति बनाए रखने के आग्रह के बाद, रजिस्ट्रार, DSW, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, प्रोफेसर राधेश्याम तथा यूनिवर्सिटी प्राइवेट सिक्योरिटी ने छात्रों पर जानलेवा हमला किया और कुछ छात्रों के सिर फाड़ दिए। ( HAU student protest News update )

उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज, फोटो, मेडिकल रिपोर्ट और FIR इसकी पुष्टि करते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस आंदोलन से जुड़े सभी छात्र अपने शैक्षणिक एवं वित्तीय अधिकारों की बात कर रहे हैं। शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे छात्रों के साथ पशुता का व्यवहार किया गया। जो बेहद निंदनीय है। ( Kisan Morcha News )

छात्रों की न्यायपूर्ण माँगें निम्नलिखित हैं:

1. कुलपति डॉ. बलदेव राज कम्बोज को तत्काल हटाया जाए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों, जिनमें छात्राएँ भी शामिल थीं, पर 10 जून 2025 की रात हुए बर्बर हमले के किया, कुलपति की प्रत्यक्ष एवं नैतिक जिम्मेदारी तय करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा उनके तत्काल इस्तीफा माँग करता हैं।घटनास्थल पर उनकी उपस्थिति, हस्तक्षेप न करना, छात्रों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने के लिए, कानूनी कार्यवाही की जाए, और लगातार प्रशासनिक लापरवाही उनके दायित्वों के घोर उल्लंघन, सत्ता के दुरुपयोग के कारण प्रशासनिक कार्यवाही की जाए। ( Abtak Haryana News )

2. प्रोफेसर राधेश्याम को “हत्या के प्रयास” (Attempt to Murder) के तहत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया जाए, क्योंकि उन्होंने लाठी से छात्रों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें कई छात्रों के सिर पर गंभीर चोटें आई।

3. निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार कर पद से हटाया जाए, क्योंकि इन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हिंसक कार्रवाई में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी, पर्यवेक्षण और मिलीभगत के लिए: रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार, छात्र कल्याण निदेशक (DSW) डॉ. एम.एल. खिचड़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी (CSO) श्री सुखबीर सिंह, हॉस्टल वार्डन डॉ दलीप बिश्नोई, कपिल अरोड़ा (कुलपति सेक्रेटरी)।

4. एच.ए.यू. के आंदोलन करने वाले छात्रों पर निराधार मुकदमे लगाएं गए है वो तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाएं।

संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार से शमशेर नम्बरदार, ड. करतार सिवाच,सरदानन्द राजली,राजीव मलिक, दलबीर किरमारा,कुलदीप खरड़,दिलबाग हुड्डा,अनिल गोरछी,सुरेन्द्र मान,जसवीर सूरा,जोगिंदर माइयड़,दशरथ मलिक,सुबेसिंह बूरा,बलराज मलिक, मनोज सोनी,जगबीर माजरा,मुकेश घणघस, मुकेश दुर्जनपुर,सुनिल कामरेड, देवेन्द्र लोरा, मांगेराम भाकर,सतबीर झाझड़िया आदि शामिल रहे।

 

Exit mobile version