Children Day : बाल दिवस पर ड्राइंग की कलाकृतियों ने दर्शकों का मोहा मन

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

drawing artworks on Children Day fascinated the audience

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में धूम-धाम से मनाया बाल दिवस 

Hisar News : बाल दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में स्कूली छात्रों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कर धूम-धाम से मनाया गया। बाल दिवस पर ड्राइंग की कलाकृतियां ने दर्शकों का मन मोहा लिया। छात्रों के द्वारा बनाई गई तरह-तरह की आकृतियां दर्शकों के दिल को छू गई। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल फुलवती लांबा ने बाल दिवस के अवसर पर कहा कि हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को सभी देशवासी बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। 

प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं और उनके विकास के लिए सही अवसर और संसाधन उपलब्ध कराना जरूरी है। बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां, उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है। पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन दिए जाने की जरूरत है।

उन्होंने बच्चों को बाल दिवस और गुरु नानक के प्रकाश पर्व की बधाई दी और समाज में एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की ड्राइंग टीचर बबली लांबा ने बताया कि आने वाले समय में स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन और अधिक किया जाएगा ताकि स्कूली छात्रों के अंदर ड्राइंग के प्रति रुचि बढ़ सके और उनके अंदर छिपी हुई कला में निखार लाया जा सके। ड्राइंग की कला एक ऐसी कला है जिसमें निखार होने पर व्यक्ति अपने बुद्धि विवेक से अनेक कलाकृतियां बनाकर ऊंच मुकाम हासिल कर सकता है। 

इस मौके पर कुछ बच्चों द्वारा बाल दिवस पर बनाई गई शानदार कला कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में स्कूली छात्रों के माता-पिता के अलावा गांव के गणमान्य लोग व अध्यापकगण मौजूद रहे। इसके बाद प्रिंसिपल ने स्कूल के सभी बच्चों को सर्दी से बचने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का भी संदेश देते हुए कहा कि बदलते मौसम में लापरवाही के कारण हमरा स्वास्थ्य खराब हो जाता है, इसलिए हमें मौसम के अनूकूल अपने आप को ढालना होगा। वहीं अपने घर के बड़े बुजुर्गो आसपास के लोगों को भी इसका संदेश देने की जरूरत है।  इस मौके पर मधु मैडम , सोनिया मैडम, सुनीता , मुकेश, अंजली, मीनाक्षी, प्रमेंद्र सर, रामफल व बच्चे उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link