Elderly people of Jind district will get free eye operations, Raah Group will get the operations done for free
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लोन एवं दनौदा गांव से होगी नि:शुल्क् चिकित्सा शिविरों की शुरुआत
नरवाना / जींद। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से प्रति वर्ष 11,000 बुजुर्गों को सम्मान एवं बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं देने की कड़ी में वर्ष 2025 में जींद जिले के 5,000 बुजुर्गों की चिकित्सा जांच की जाएगी। जिसमें 2,000 बुजुर्गों की आंखों का निशुल्क आप्रेशन करवाए जाएंगे। इस बुजुर्ग सम्मान सेवा की शुरुआत लोन एवं दनौदा गांव से होगी।
यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डा. प्रदीप नैन एवं राह क्लबों की जीदं यूनिटों के प्रभारी राजेश टांक ने बताया कि राह संस्था वर्ष 2025 को बुजुर्ग सम्मान वर्ष के रुप में मना रही है। उन्होंने बताया कि बड़ी उम्र में बुजुर्गों को सर्वाधिक परेशानी आंखों से दिखाई न देने की समस्या के कारण होती है। जिसका मुख्य कारण उनकी आंखों में मोतिया बिंद का होना होता है। राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डा. प्रदीप नैन के अनुसार ये सभी स्वास्थ्य सेवाएं बुजुर्गों को नि:शुल्क या महज लागत बेस मूल्य पर ही उपलब्ध होगी। जो कि उन्हें नरवाना कस्बे के आस्था मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मिलेगी।
गांव-गांव लगेंगे मेडिकल कैंप, पहले चरण में नरवाना व उचाना क्षेत्र के बुजुर्गों को मिलेगा फायदा
राह क्लब नरवाना के तत्वावधान में नरवाना एवं उचाना के सभी गांवों में निशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर बुजुर्गों को सांस, आंखों व बीपी या दूसरे प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी। इस दौरान जो मरीज दवा से ठीक होंगे उन्हें दवा और ऑपरेशन से ठीक होने वाले बुजुर्गों को निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पात्र बुजुर्गों को अपनी पहचान या बीमारी से संबंधित कागजात जमा करवाने होंगे। इस दौरान बुजुर्गों के स्वास्थ्य के जांच से संबंधित डाटा भी एकत्र किया जाएगा। जिससे कि भविष्य में उनकी जरूरतों के हिसाब से नि:शुल्क मेडिकल कैम्पों का आयोजन करवाया जा सके। इस बुजुर्ग सम्मान सेवा के अर्न्तगत प्राथमिकता नरवाना एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों को दी जाएगी।
युवा क्लबों से मिलकर दिलवाएंगे सुविधाएं
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में जींद जिले के सौ गांवों युवाओं को भी राह संस्था से जोड़ा जाएगा। जिससे कि बुजुर्गों को उनकी पात्रता व नियम के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन दिलवाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य नीति तैयार की जाएगी। इसके लिए युवा क्लबों, आंगनवाड़ी एवं दूसरी सामाजिक संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। जिससे कि प्रत्येक बुजुर्ग तक जल्द से जल्द उपलब्धता एवं समय सीमा के अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।