Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में किसानों का प्रदर्शन, खाद संकट और बढ़ती बिजली दरों पर फूटा गुस्सा | Farmers protested Hisar News

हिसार में किसानों का प्रदर्शन, खाद संकट और बढ़ती बिजली दरों पर फूटा गुस्सा | Farmers protested Hisar News

Farmers protested in Kamri village of Hisar regarding fertilizer and other problems

 

Hisar News Today : भाजपा सरकार के शासन में आए दिन बढ़ोतरी करके किसान और गरीब लोगों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। किसानों को फसल में डालने के लिए डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिल रहा वहीं बिजली के रेट में बढ़ोतरी करके सरकार ने किसान गरीब विरोधी होने का सबूत दे दिया है। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघ समिति हरियाणा के आह्वान पर हिसार में विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका।

 

Hisar News Today : डीएपी खाद्य, पानी, बिजली में बढ़ाई दरो व अन्य मुद्दों के लेकर किसानों ने फूंका सरकार का पुतला

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के हिसार प्रथम ब्लॉक प्रधान साहब राम खिचड़ ने बताया कि किसानो को ना ही तो डीएपी व यूरिया खाद मिल रही है और ना ही नहरों में 2 सप्ताह पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं बिजली बिलों में हुई बढ़ोतरी व H.T लाईन का मुआवजा व अन्य मुद्दों को लेकर हर गांव में हरियाणा सरकार के 11जुलाई से 20जुलाई तक पुतले जलाएं जा  रहे हैं।

 

हिसार में किसानों का प्रदर्शन, खाद संकट और बढ़ती बिजली दरों पर फूटा गुस्सा | Farmers protested Hisar News

उन्होंने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर सभी तहसीलों व जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सोपेंगे।  प्रधान रमेश मांकड, पूर्व सरपंच सत्यानारायण व गुलाब गोदारा की अध्यक्षता में गांव कैमरी में हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिजली मंत्री अनिल विज और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का पुतला जलाया गया।

 

उपप्रधान विनोद सुथार व पवन सहारण ने बताया कि खाद के अंदर किसानों के साथ बड़ी लूट की जा रही हे प्राइवेट डीलरों के पास खाद होने के बावजूद भी कृषि अधिकारी बंटवाने का काम नहीं कर रहा है रातों-रात डीएपी को ब्लैक में बेचने का काम करते हैं हम सरकार को कहना चाहते हैं की जितनी भी सरकारी सोसायटी हैं उन पर खाद भेजने का काम करें ताकी किसान को खाद्य मिल सके। योगी सहारण ने बताया की बिजली के इतने ज्यादा बिल आए हैं की गरीब किसान उसको भरने में असमर्थ है।

खाद, बिजली के बढ़े दामों व अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन | #hisarnews

 

पूर्व सरपंच सत्यानारायण ने बताया कि आज युवा पीढ़ी चिट्ठे ओर स्मैक के नशे के कारण खराब हो रही है। पूंजीपतियों के बैगर नशा बाजारों में मिल ही नहीं सकता ।आज नशा बाजारों में खुले धड़ल्ले से मिल रहा है। हमारा समाज किस ओर जा रहा है इसकी तरफ सरकार को कोई ध्यान नहीं है।इस अवसर पर मोहर सिंह सहारण, लक्ष्मीनारायण खीचड़,भाल सिंह धांबू, सतबीर लेगा , मंजीत गोदारा, मान सिंह सरदार, कुलदीप खीचड़ आदि किसान मौजूद रहे।

हिसार में किसानों का प्रदर्शन, खाद संकट और बढ़ती बिजली दरों पर फूटा गुस्सा | Farmers protested Hisar News

 

 

Exit mobile version