Farmers’ warning rally on 26 November on the call of SKM
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hisar News : किसान आंदोलन के 4 साल पूरे होने पर call of SKM पर किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर को चेतावनी रैली का आयोजन किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि 500 मुख्यालयों पर इस चेतावनी रैली का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा हिसार व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त मीटिंग किसान रेस्ट हाउस, हिसार में रणबीर मलिक, शमशेर सिंह नम्बरदार, संमुद्र मलिक, कृष्ण नैन व दशरथ देपल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन सरदानन्द राजली ने किया।
संयुक्त किसान मोर्चा हिसार व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने जारी संयुक्त बयान में बताया कि 26 नवम्बर 2020 को किसान आंदोलन का आगाज हुआ था। साझी एकता कायम हुई थी। 26 नवंबर को आंदोलन को चार वर्ष हो जाऐंगें। इस दिन को पूरे देश के अंदर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। 500 जिला मुख्यालयों पर किसानों की चेतावनी रैली की जाएगी।
SKM के आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा हिसार व केंद्रीय ट्रेड यूनियनें 26 नवंबर 2024 को किसानों की चेतावनी रैली करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मीटिंग में 26 नवंबर के कार्यक्रम की योजना बनाई गई। संगठन वाइज सबकी ड्यूटियां लगाई गई। सभी किसान संगठन अपने-अपने संगठन के 26 नवंबर की किसानों की चेतावनी रैली के लिए गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे। इसके लिए नुक्कड़ मीटिंग,जनसभा आदि कर किसान 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे HAU के गेट नंबर चार के सामने पार्क में इकट्ठा होकर हिसार लघु सचिवालय तक पैदल मार्च निकालकर डीसी के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
आज मीटिंग में जोगेंद्र सिंह नैन, डाक्टर करतार सिवाच, संदीप सिवाच, कामरेड सुरेश कुमार,राजीव मलिक,धर्मवीर लोहान,सतबीर धायल, हर्षदीप गिल, सुधीर सिंघवा, कैलाश मलिक, मनोज सोनी, मेहरसिंह बांगड़, सोमबीर चौधरीवास,धोला जेवरा, कृष्ण पाली,गोलू डाटा,जसबीर सूरा, देवेंद्र लौरा, हनुमान सिंह आदि शामिल रहे।