Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Fatehabad Murder Case : हत्याकांड का दोषी 24 साल बाद गिरफ्तार, हाईकोर्ट से बेल ली, दोबारा नहीं पहुंचा जेल

Photo 1764234141183

Fatehabad Murder Case aaropi arrest after 24 year

Fatehabad Murder : हरियाणा के फतेहाबाद में 24 साल पहले हुए मर्डर में उम्र कैद की सजा काट रहा सजायाफ्ता मुजरिम हाई कोर्ट से बेल पर जेल से बाहर आया था। लेकिन दोबारा वह मुजरिम ना ही तो अदालत में पेश हुआ और ना ही जेल पहुंचा। अदालत ने आरोपित के खिलाफ रि-अरेस्ट वारंट जारी किया था, परंतु पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी। आखिरकार ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत हत्या का आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

 

 


उम्र कैद की सजा के बाद बेल पर आया, लेकिन अदालत में नहीं लौट पाया

आरोपी बंसी लाल पर फतेहाबाद पुलिस ने मुकदमा नंबर 630/2001, धाराएँ 302, 452, 34 IPC के तहत मामला दर्ज था। दिनांक 30/04/2004 को माननीय एडिशनल सेशन जज, फतेहाबाद ( Additional Session judge Fatehabad )  ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

 

 

 


आरोपी बंसी लाल उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा ( Punjab and Haryana High Court )  से बेल पर बाहर आया था, लेकिन बेल अवधि पूरी होने के बाद अदालत में उपस्थित नहीं हुआ। इस पर उच्च न्यायालय ने उसके विरुद्ध री-अरेस्ट वारंट जारी किया था। ( Fatehabad News Today )

 

fb img 17642320086716266309588379467720

फतेहाबाद पुलिस ने 24 साल बाद दबोचा हत्या का दोषी


लंबे समय से फरार आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने फतेहाबाद जिले के गांव धांगड़ सजायाफ्ता आरोपी बंसी लाल पुत्र बोगा राम को गिरफ्तार कर लिया। विधि-सम्पन्न कार्रवाई के तहत आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी पुलिस की सटीक रणनीति, कड़ी निगरानी और निरंतर प्रयास का परिणाम है।


फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा विश्वास और कानून का सम्मान
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित किया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, न्याय से बच नहीं सकता। फतेहाबाद पुलिस की यह कार्रवाई न केवल पुराने अपराधों की जांच को गति देती है, बल्कि जिले में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है।

 


फतेहाबाद पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि “अपराध कितना भी पुराना और आरोपी कितना भी फरार क्यों न हो, कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता।” ( crime report Haryana )

Exit mobile version