Fraud in providing part time job in Hansi News
Hansi News : साइबर ठग आए दिन ठगी करने के नए-नए रास्ते अख्तियार कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर निवासी एक युवक को भी साइबर ठगों ने part time job देने और ट्रेनिंग देने के नाम पर 2.11 लाख रुपए की ठगी कर ली। हांसी साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जैसलमेर व जोधपुर से दो आरोपितों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सुल्तानपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि जनवरी 2025 में उसके पास मैसेज आया कि The Goods Gage Company में part time job requirement है। जब उसने दिए गए मैसेज के कांटेक्ट नंबर पर संपर्क किया तो बताया कि कंपनी में नौकरी लगने और ट्रेनिंग के लिए उसे कुछ पैसे जमा करवाने होंगे। प्रदीप ने बताएं अनुसार आरोपितों के बताए गए नंबरों पर 2,11000 रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उसे ना ही तो नौकरी मिली और ना ही उसे उसके द्वारा दिए गए पैसे वापस मिले।
Part Time Job देने के नाम पर की थी 2,11,000/- रुपए की धोखाधड़ी, धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम हांसी में एएसआई सज्जन कुमार ने बताया आरोपियों ने जनवरी 2025 में प्रदीप पुत्र होशियार सिंह निवासी सुल्तानपुर जिला हिसार को The Goods Gage Company में ट्रैडिंग व पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 2,11,000/- रुपए की धोखाधड़ी की थी। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने part time job देने के नाम पर 2,11,000/- की धोखाधड़ी मामले में अनिल पुत्र मंगीलाल निवासी खेलेरिया की ढ़ाणी जोधपुर व चेतनराम पुत्र धनाराम निवासी आराकन्दरा जिला जैसलमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से 42 हजार रुपए बरामद कर पुलिस कब्जे में लिए गए है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.