Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Dabwali News: 4 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या, हत्या कर शव नहर में फेंका, सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें

Girl murder in Rampura Bishnoiyan : Dabwali News

Dabwali News : हरियाणा के डबवाली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बहन के घर आए एक युवक ने अपने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर 4 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या करके सबको नहर में फेंक दिया। मासूम बच्ची का शव बुधवार को गांव के पास माइनर से बरामद होगया। परिजनों ने सब का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

 

 

सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा बिश्नोईयां के पास बुधवार की सुबह एक छोटी माइनर में एक मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना मिलते ही डबवाली पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद अपने कब्जे में ले लिया। ( Latest News Sirsa Dabwali )

रामपुरा बिश्नोईयां गांव में 4 साल की बच्ची की हत्या कर शव नहर में फेंका

मृतक बच्ची की पहचान डबवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा बिश्नोईयां निवासी 4 वर्षीय नूर के रूप में हुई। नूर मंगलवार की शाम को घर के बाहर खेलते हुए अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी रात को काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजन इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। ( Dabwali Girl kidnapping and Murder News )

 

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखाई दिया कि दो युवक बाइक पर नूर को आगे बिठाकर लेकर जा रहे हैं। उन युवकों में से एक युवक गांव रामपुरा बिश्नोईयां का ही रहने वाला 14 साल का नाबालिग किशोर है और उसके साथ बाइक उसका मामा चल रहा है। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मोरीवाला निवासी उसका मामा संजय अपनी बहन कविता और कैलाश से मिलने के लिए आया हुआ था।

 

मंगलवार की शाम को वह बस स्टैंड के पास ही था कि नूर अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसके मामा संजय ने कहा कि नूर को बुला कर ला उसे चीज दिल कर लाते हैं। वन और को बाइक पर बैठा लाया और अपने मां के साथ बाइक पर सवार होकर मामा संजय के कहे मुताबिक गांव से बाहर की तरफ चलने लगे। 

 

नाबालिग किशोर ने बताया कि गांव से बाहर निकालने के बाद उसके मामा संजय ने कहा कि तू यहां से घर चला जा हम कुछ देर बाद आते हैं। उसके बाद उसका मामा नूर को बाइक पर लेकर झूठी खेड़ा गांव की तरफ चला गया। लेकिन रात भर उसका मामा घर पर नहीं आया और ना ही नूर का कोई पता चला। यह पूरा घटनाक्रम गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने गांव मोरीवाला में छापेमारी की और आरोपी संजय को गांव के एक भाग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक नूर की हत्या करने के बाद संजय ने उसके शव को सिरसा नहर में फेंक दिया था और खुद पुलिस से बचने के लिए बाग में छिप कर बैठ गया।

 

मृतक बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि संजय के साथ इस वारदात में गांव के ही संजय के रिश्तेदार राजेश और प्रेम कुमार के पूरे परिवार पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना कि जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक वह नूर केशव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

 

डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह रामपुरा बिश्नोईयां गांव की माइनर में एक चार साल के मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है। मृतक बच्ची कल शाम से लापता हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को मोरीवाला गांव के खेतों में एक भाग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी हुई है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और अगर इस मामले में कोई और भी शामिल है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version