Dabwali Ratta Khera Murder News
Dabwali News : डबवाली क्षेत्र के गांव के हनुमान मंदिर के पास गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
रत्ता खेड़ा गांव के हनुमान मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव

मिली जानकारी के मुताबिक Dabwali क्षेत्र के गांव रत्ता खेड़ा के ग्रामीण गुरुवार की सुबह जब सो कर उठे और अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वह खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई। पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते हैं फॉरेंसिक टीम की घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
रात को खाना खाने के बाद बाहर सैर पर निकले बुजुर्ग की हत्या

मृतक की पहचान Dabwali एरिया के गांव रत्ता खेड़ा निवासी 60 वर्षीय किसान अमीलाल के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि अमी लाल के दो बच्चे हैं और वह खेती-बाड़ी करता था। हमें लाल बुधवार की 10 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर घूमने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया। काफी देर इंतजार करने के बाद उसके परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े लेकिन रात भर तलाश में के बावजूद भी अमीलाल नहीं मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के पास अमीलाल को खून से लथपथ हालत में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ओढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। सूत्रों से पता चला है कि अमीलाल पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के माथे, सिर और पीठ में चोटों के निशान मिले हैं। गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गई।
ओढ़ा थाना पुलिस और Dabwali से फोरेंसिक टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा कर रही हैं। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि अमीलाल की हत्या किसने की है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करने में लगी हुई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि हथियारों के बारे में कोई सबूत मिल सके। पुलिस ने मृतक के शश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।