Two motorcycles collide on Mujadpur Umra Road
Hansi Accident News : हिसार जिले के मुजादपुर उमरा रोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई । इस एक्सीडेंट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया । पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर दूसरे मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरूकर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी क्षेत्र के गांव मुजादपुर उमरा रोड पर 28 अप्रैल की शाम को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई थी। इस एक्सीडेंट एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि हादसे को अंजाम देकर दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया था। इस हादसे में घायल युवक की पहचान मुजादपुर निवासी 32 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल दर्शन को उपचार के लिए हिसार के सुविधा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। करीब 6 दिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए दर्शन की उपचार के दौरान 4 मई को मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस हिसार के सुखद अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल हिसार भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सुनील की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उमरा निवासी जय भगवान उर्फ गोगी के खिलाफ एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मुजादपुर निवासी सुनील ने बताया कि उसके चाचा का लड़का दर्शन 28 अप्रैल के शाम को करीब 6 बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर गांव से हांसी जा रहा था। वो भी उसके पीछे-पीछे किसी कार्य से अपनी बाइक पर उमरा गांव जा रहा था। जब दर्शन उमरा गांव के नजदीक तूड़ा फैक्ट्री के पास पहुंचा तो सामने से एक बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके भाई दर्शन की मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के कारण दर्शन अपनी बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन हादसे को अंजाम देने वाला दूसरे बाइक चालक अपनी बाइक सहित मौके से फरार हो गया। उन्होंने अपने भाई दर्शन को उपचार के लिए हिसार के सुखदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इस एक्सीडेंट में दर्शन के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई थी जिसकी वजह से जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए दर्शन की आखिरकार 4 मई को मौत हो गई।
जब उसने एक्सीडेंट करने वाले मोटरसाइकिल चालक के बारे में पता किया तो पता चला कि उसके भाई दर्शन का एक्सीडेंट करने वाला मोटरसाइकिल चालक गांव उम्र का रहने वाला जयभगवान उर्फ गोगी है। पुलिस ने सुनील की शिकायत के आधार पर गांव उमरा निवासी जय भगवान उर्फ गोगी के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परियोजनाओं के हवाले कर दिया।
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हाहाकार,
भारत के बीच प्लान से पाकिस्तान में खलबली,
पीएम बाल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू,
महिंद्र होलीडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया प्लान 2030
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.