Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hansi Court से नशा तस्कर काबू, पेशी पर आए युवक रहा था नशीला पदार्थ

IMG 20251111 WA0004

Hansi Court ganja case Ajay Umra arrest

हिसार जिले के Hansi Court परिसर में एक युवक को नशीले पदार्थ सहित पुलिस ने काबू किया है। आरोपित अपने दोस्त से मिलने के बहाने कोर्ट परिसर में पहुंचा और उसे नशीला पदार्थ दे रहा था कि अनाज मंडी चौकी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Hansi News Today )

 

सोमवार को हांसी कोर्ट में अन्य दिनों की तरह कार्रवाई चल रही थी कि इसी दौरान एक युवक को Hansi Court में पेशी पर लाया गया था। उस युवक से मिलने के बहाने गांव उमरा से एक युवक आया। जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे और अजय युवक को Hansi Court परिसर में ही नशीला पदार्थ दे रहा था कि उस पर पुलिस की नजर पड़ गई है।

 

पुलिस ने तुरंत ही अजय को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर अनाज मंडी चौकी पुलिस लेकर पहुंची और उसके खिलाफ City Police Station Hansi में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

Exit mobile version