Hansi CIA Police 6.20 lakhs की धोखाधड़ी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, 3 लाख 20 हजार रुपए बरामद
Hansi News : लोगों के साथ धोखाधड़ी कर 6.20 लाख रुपए की का चूना लगाने के मामले में Hansi CIA Police ने भिवानी से एक फ्रॉड करने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 3.20 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Hansi CIA Police में तैनात पीएसआई कपील कुमार ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने में व्यक्तियों को बहला फुसलाकर रुपए का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट खुलवाकर उनसे एटीम लेकर उनके खातो में धोखाधड़ी किए गए रुपए डलवाता था। आरोपी ने शिकायकर्ता के खाते में फ्रॉड किए गए 6 लाख 20 हजार रुपए डलवाए थे। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में मामला दर्ज किया गया था।
सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक पुत्र पुरुषोतम निवासी पतवान तहसील लोहारु जिला भिवानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपए को बरामद कर पुलिस कब्जे में लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
भिवानी कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए युवक को मारी गोली, कोर्ट परिसर से भागे पुलिस कर्मी,