,

Hansi farmer murder : नारनौंद में सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर की हत्या, शव को कुएं में फेंका

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi farmer murder: killed by hitting him on the head with brick and hoe in Narnaund,  body was thrown into well

किसान का का गोद लिया बेटा गुरमीत खेत में पहुंचा तो घटना का पता चला

हिसार के हांसी में एक दिव्यांग किसान की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। नारनौंद के गांव बुडाना में 60 वर्षीय दिव्यांग किसान जयबीर की बुधवार शाम को ईंट और खुरपी से वारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को खेत में स्थित बंद पड़े कुएं में फेंक दिया। बुधवार को मृतक का गोद लिया बेटा गुरमीत खेत पहुंचा तो घटना पता चला। मामले में बारे में पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद डीएसपी राज सिंह, नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान मौके पर पहुंचे। सीन आफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जटाए। हांसी सीआइए व स्पेशल स्टाफ की टीम मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस की टीमें मामले में कई एंगल पर जांच कर रही है। वीरवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा। बुडाना निवासी गुरमीत ने बताया कि उसका चाचा जयबीर अविवाहित रहता था और ज्यादातर खेत में बने कमरे में ही रहता था। उसने उसे गोद लिया हुआ था।

गुरमीत के मुताबिक बुधवार देर शाम करीब सात बजे खेत में गया तो खेत में बने कमरे के आगे खून से सनी एक खुरपी पड़ी हुई दिखाई दी। इसके बाद जमीन पर खून के कुछ छीटें दिखे तो एक दम से सहम गया। उसने अपने आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को वहां पर बुलाया।

उन्होंने आसपास देखा तो घसीटने के निशान दिखाई दिए और घसीटने वाली जगह पर खून भी पड़ा हुआ था। उनके खेत में काफी समय से बंद पड़े एक कुएं के पास जाकर वह निशान खत्म हो गए। उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो उसका चाचा जयबीर अंदर पड़ा हुआ था। इसके बाद घटनाक्रम के  बारे में पुलिस को सूचना दी।

मृतक के भतीजे के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले में कई एंगल पर जांच चल रही है। पुलिस की टीमें हत्यारोपित तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। चंद्रभान, थाना प्रभारी नारनौंद।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hansi farmer murder: killed by hitting him on the head with brick and hoe in Narnaund Haryana News Today latest murder News Hisar murder in Budana village murder in Hansi Murder in Narnaund narnaund murder News किसान की हत्या नारनौंद के सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर किसान की हत्या नारनौंद में किसान के शव को कुएं में फेंका नारनौंद में मर्डर नारनौंद में हत्या बास थाना क्षेत्र में मर्डर बास थाना क्षेत्र में हत्या बुडाना गांव में किसान की हत्या भकलाना गांव में मर्डर भकलाना गांव में व्यक्ति की हत्या शव को कुएं में फेंका हरियाणा में किसान की हत्या हांसी में किसान का मर्डर हांसी में किसान की हत्या हांसी में शव को कुएं में फेंका हांसी में सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर किसान की हत्या हिसार में किसान का मर्डर हिसार में किसान की बेरहमी से हत्या हिसार में किसान की हत्या हिसार में सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर किसान की हत्या

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

0 thoughts on “Hansi farmer murder : नारनौंद में सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर की हत्या, शव को कुएं में फेंका”

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading