Hansi Hisar accident today:
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी के नज़दीक गांव देपल में एक आयशर कैंटर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिसके कारण बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कर कैँटर चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन राहगिरों की मद्द से उसे रामायण टोल नाके पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।
देपल निवासी नरेश ने बताया कि उसका भाई 26 वर्षीय बजरंग रविवार क किसी कार्य से अपनी बाईक पर सवार होकर देपल गांव से हांसी जा रहा था कि जैसे ही वह देपल गांव के मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रहें एक आयशर कैंटर ने बजरंग की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाईक का अगला हिस्सा कैंटर के टायर ने नीचे आ गया और सडक़ पर गिरने के कारण बजरंग के सिर में गहरी चोट लग गई। जिसकी वजह से बजरंग की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक कैंटर को लेकर वहां से भागने लगा। आसपास के खेतों में काम करने वालों की नजर इस हादसे पर गई तो उन्होंने कैंटर का पीछा किया और गाड़ी को रामायण टोल नाके के पास पकड़ लिया। लेकिन चालक गाड़ी को छोड़ कर वहा से फरार हो गया।
इसकी सूचना मिलते ही हांसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैंटर को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस कैंटर चालक की पहचान करने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















