Hansi Narnaund Majra लड़ाई झगड़ा मामला
Narnaund : लड़ाई-झगड़ें में जान से मारने की नियत से हवाई फायर मामलें में तीन गिरफ्तार
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा में खेत में दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई झगड़े के मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस एक आरोपित अनिल उर्फ बाबा को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिए हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों ने अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 22.04.2025 को रात के समय गांव माजरा में दो पक्षो के आपसी लड़ाई-झगड़े में जान से मारने की नियत से हथियार से फायर कर दिया था। थाना नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अभियोग में एक आरोपित अनिल उर्फ बाबा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
नारनौंद थाना पुलिस ने लड़ाई-झगड़ें में हवाई फायर करने मामले में आरोपित अनिल उर्फ बाबा को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद इस मामले में शामिल रहे हिसार जिले के गांव माजरा निवासी सजंय, अमर व प्रदीप निवासी माजरा नारनौंद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।