हरियाणा न्यूज टूडे, हांसी : डाटा रिफाइनरी से तेल लेकर जा रहा है एक टैंकर डाटा हांसी रोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस समय तेल का टैंकर पलटा उस समय उसमें करीब 20 हजार लीटर तेल भरा हुआ था और 5 हजार लीटर तेल खेतों में बह गया। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से टैंकर को सीधा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को डाटा रिफाइनरी से एक तेल टैंकर डीजल और पेट्रोल भरवा कर बहल जा रहा था कि डाटा रोड पर एक वाहन चालक को बचाने के चक्कर में तेल टैंकर चालक अपने टैंकर से नियंत्रण को बैठा और टैंकर पास के खेतों में पलट गया। आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर टैंकर में फंसे ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। तेल टैंकर पलटा होने की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा तो काफी मात्रा में तेल टैंकर से बहकर खेतों में चला गया था। कहीं यह तेल आग ना पकड़ ली इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से खेतों में पानी की वर्षा की गई।
तेल टैंकर पलटा होने की जानकारी मिलते हैं लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय टैंकर चालक ने वाहन चालक को बचाने का प्रयास किया तो तेल टैंकर खेतों में उतर गया और उतरते ही तीन पलटे खा गया। यह भी बताया जा रहा है कि तेल टैंकर में डीजल और पेट्रोल 20000 लीटर भरा हुआ था जिसमें से 5000 लीटर तेल खेतों में बह गया। खेतों में बहा डीजल और पेट्रोल कहीं आग ना पकड़ ले इसके लिए पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी काफी देर तक लोगों को वहां से दूर करते हुए नजर आए।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
जींद में व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, पहले पत्नी पर चलाई थी गोली, पत्नी बची तो खुद ने किया सुसाइड

