Dhatarwal Hospital Hansi fortuner gadi Chori
हांसी के हॉस्पिटल से रात के समय अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ने डॉक्टर की फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ली। Hospital Hansi में हुई चोरी की वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया । चोरी की वारदात की सूचना पाते हैं पुलिस महकने के भी पसीने छूट गए थे। हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक्शन लेते हुए मात्र 38 घंटे में ही तीन आरोपितों को फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। ( Hospital Chori News )
31 अक्टूबर 2025 की रात को 3:15 AM पर हिसार चुंगी स्थित धतरवाल Hospital Hansi से अज्ञात चोर फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करके फरार हो गए थे। जब डॉक्टर के ड्राइवर की आंख खुली तो उसने गाड़ी गायब पाई और तुरंत थी इसकी सूचना पुलिस को दी। हांसी हॉस्पिटल से गाड़ी चोरी की वारदात से पूरे हांसी शहर में हड़कंप मच गया था। ( Hansi News Today )
स्पेशल स्टाफ हांसी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रेम ने बतलाया कि स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने Dhatarwal Hospital Hansi Chori Case में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 38 घंटे में हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और आरोपियों के कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
अस्पताल से गाड़ी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी निशांत पुत्र सुशील निवासी साहूवाश चरखी दादरी, निखिल पुत्र राजकुमार निवासी राजथल व जसबीर पुत्र कर्मवीर निवासी खरेंटी जींद को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने के लिए हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
