Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हांसी बिजली घर से सम्मान चोरी मामले में भिवानी से चोर गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में उगलेंगा राज

Bijali Ghar Chori case update Hansi News

Hansi News : हांसी में बिजली घर से बिजली का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हांसी के नजदीकी भिवानी जिले के गांव से दूसरे चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

स्पेशल स्टाफ हांसी में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गत दिनों पहले Bijali Ghar Chori हांसी से बिजली का सम्मान चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने बिजली निगम के कर्मचारियों की शिकायत पर चोरी का City Police Station Hansi में मामला दर्ज किया था।

 

 

थाना शहर हांसी पुलिस में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने बिजली घर से बिजली का सम्मान चोरी मामले में दुसरे आरोपित मंजीत पुत्र विजय निवासी बड़सी जाटान भिवानी को गिरफ्तार किया गया है।

 

हांसी पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 20 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान Bijali Ghar Chori केस में गिरफ्तार किए गए आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी।

 

Exit mobile version