Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hansi News : अफीम सप्लाई करने जा रहे बाइक सवार काबू, पुलिस रिमांड में उगलेंगे राज

Hansi News : Bike Rider afeem supplier girftar

Hansi News : हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपितों के खिलाफ सदर थाना हांसी में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस कमान पर लिया है।

 

हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि उनकी अलग-अलग टीम में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर सवार होकर उमरा सुल्तानपुर रोड से गुजरने वाले हैं। सूचना विश्वसनीय मुखबिर के हवाले से होने की वजह से पुलिस ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और टीम को चेकिंग के लिए उमरा सुल्तानपुर रोड पर भेज दिया।

 

सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति उमरा गांव की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवारों को रोक लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 218 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम और बाइक को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान हिसार जिले के गांव सातरोड़ कलां, हाल कैमरी रोड़ हिसार निवासी अजय उर्फ कालू पुत्र ओमदत्त व गांव सुल्तानपुर निवासी सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र भुलिया के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सदर थाना हांसी में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर दिया है।

 

सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ के बाद दोनों अरबिंदो को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांडों पर लिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह अफीम कहां से लाए थे और इसे कहां पर सप्लाई करने वाले थे तथा उनके नेटवर्क से कौन-कौन जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version