Asthapea app investment fraud Case Hisar
Hisar Abtak News : ASTHAPEA app में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगभग 37 लाख 10 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। हिसार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गौतम बुद्ध नगर से काबू किया है।
निवेश के नाम से नाम पर 37 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी शामिल जांच, 50 हजार बरामद
मामले में जांच अधिकारी ASI हरजिंदर सिंह ने बताया कि थाना साइबर हिसार में 20 अगस्त 2025 को 37 लाख 10 हजार रुपए की ठगी बारे मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान साइबर थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर जिन खातों में राशि ट्रांसफर हुई थी, उनमें से एक खाते के धारक रोहित नवाब, निवासी गौतमबुद्ध नगर को जांच में शामिल किया गया। आरोपी रोहित नवाब ने अपना बैंक खाता धोखेबाजों को 5% कमीशन पर बेचा था। उसी खाते में शिकायतकर्ता की ठगी की गई राशि का एक हिस्सा आया था। पुलिस ने आरोपी से ₹50,000/- बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे धर्मेश दीक्षित नामक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से कथित ASTHAPEA App में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। शिकायतकर्ता को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में शामिल कर निजी इक्विटी खाता खोलने और भारी मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया गया। इसी विश्वास के आधार पर शिकायतकर्ता ने अपने, अपनी पत्नी तथा परिचित के बैंक खातों से कुल ₹37,10,000/- अलग–अलग संदिग्ध बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतने के बाद, शिकायतकर्ता द्वारा किए गए लाखों रुपये के निवेश को ASTHAPEA app से विड्रॉल नहीं होने दिया गया। जब शिकायतकर्ता ने संपर्क करना चाहा तो शिकायतकर्ता का धर्मेश नामक व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ ।
हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए निवेश लिंक या मोबाइल एप पर भरोसा न करें। भारी मुनाफे के झांसे में आकर पैसे ट्रांसफर न करें। ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें।