Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

शेयर मार्केट में 35 लाख रुपये की साइबर ठगी, इंदौर से गिरफ्तार, हिसार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता | Share market trending account

Photo 1758625997601

Share market trending account 35 lakhs fraud

Hisar News Today : शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर ट्रेडिंग अकाउंट ( Share market trending account ) खुलवाकर 35 लख रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में हिसार साइबर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ की जाएगी और उसे गिरोह के बारे में भी पता लगाया जाएगा की उसके साथ इस गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं।

 

 

जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ बंसल ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को NCCRP पोर्टल के माध्यम से हिसार साइबर थाना में एक हजार निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 5 सितंबर 2024 को शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में ऊंचा मुनाफ़ा कमाने का झांसा देकर संपर्क किया गया और उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर “Causeway” नामक फर्जी ट्रेडिंग में अकाउंट (Share market trending account ) बनाया गया।

ग्रुप एडमिन के कहने पर 30 सितंबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक शिकायतकर्ता ने अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक खातों में कुल 35 लाख रुपये जमा कर दिए। Share market trending account में हर बार फर्जी मुनाफ़ा दिखाया जाता रहा। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पहले प्रॉफिट का 10% जमा कराने और बाद में टैक्स के नाम पर अतिरिक्त राशि मांगते हुए उसका ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया गया। इसी दौरान पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मनीष सोलंकी ने पहले से गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र सिंह लोधी का बैंक अकाउंट कमीशन पर तीसरे व्यक्ति को उपलब्ध कराया था, जिसके बदले मनीष को 50 हजार रुपये का कमीशन मिला। हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में मुनाफ़ा दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी मनीष सोलंकी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि Share market trending account fraud गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके। आमजन से अनुरोध है कि ऑनलाइन निवेश, ट्रेडिंग या ऊंचे मुनाफ़े के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज की जानकारी तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाना को दें।

Exit mobile version