Hansi police seized 48 cartons of illegal liquor from car
Hansi News : हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान बडाला रोड़ सोरखी गांव से एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब सहित गाड़ी चालक को काबू किया है। वहीं खेड़ी चौपटा पुलिस ने एक युवक को दर्जनों बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास मौजूद शराब को पुलिस कब्जे में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Hansi News Today : 42 पेट्टी अवैध शराब के साथ एक काबू, गाड़ी जब्त
Hansi Sorkhi News : हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान गांव सोरखी बडाला रोड़ पर एक कार से 42 पेट्टी अवैध देशी व बीयर शराब सहित रविन्द्र पुत्र मन्जीत निवासी खरकड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति थोड़ी देर में सोरखी से बडाला रोड़ पर एक गाड़ी में अवैध शराब लेकर जायेगा। अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबू आ सकता है। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नजदीक गांव भाटोल, सोरखी से बडाला रोड़ पर नाकाबन्दी कर गुप्त सुचना अनुसार बताई गई गांड़ी की चैकिंग की तो गांड़ी के अन्दर से 22 पेट्टील देशी शराब व 20 पेट्टी बीयर बरामद हुई। व्यक्ति को शराब बारे पुछा तो कोई बिल या प्रमिट पेश नही कर सका। गाड़ी व व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ police station Bass मे शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
Hansi Narnaund News : 72 बोतल अवैध शराब के साथ एक काबू
Hansi Narnaund News : वहीं पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा ने 72 बोतल अवैध देशी शराब सहित औमप्रकाश पुत्र पोलूराम निवासी ब्याना खेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति थोड़ी देर में गांव हैबतपुर से ब्याना खेड़ा रोड़ पर एक गाड़ी में अवैध शराब लेकर जायेगा। अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबू आ सकता है। खेड़ी चौपटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हैबतपुर से ब्याना खेड़ा रोड़ पर नाकाबन्दी कर गुप्त सुचना अनुसार बताई गई गांड़ी की चैकिंग की तो गांड़ी के अन्दर से 72 बोतल शराब बरामद हुई। व्यक्ति को शराब बारे पुछा तो कोई बिल या प्रमिट पेश नही कर सका। गाड़ी व व्यक्ति को अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ police station Narnaund में शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
नारनौंद के युवक की मुंगेर में हत्या मामला, आरोपी गिरफ्तार, प्रिया सहित अन्य आरोपी अब तक भी फरार