Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

नारनौंद थाने व बास थाने में Hansi SP ने की छापेमारी, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप, फटकार से पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने

IMG 20250629 WA0008 scaled

Hansi SP raided Narnaund Police Station and Bass Police Station

 

Hansi sp अमित यशवर्धन ने नारनौंद व बास थाने का किया औचक निरीक्षण

Narnaund News : Hansi SP ने नारनौंद व बास थाने में छापेमारी कर दी। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस थानों में लंबित पड़े मुकदमों को लेकर संबंधित पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द उन केसों की अपडेट स्टेटस रिपोर्ट मांगी। उन्होंने पुलिस थाने में साफ सफाई और रिकॉर्ड रूम को सही तरीके से रखरखाव के भी निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाने का रिकॉर्ड, मालखाना, आपराधिक रिकॉर्ड के निरीक्षण के साथ साइबर डेस्क व महिला डेस्क की जांच की। उन्होंने थाने के मुंशी कक्ष की जांच कके साथ ही कंप्यूटर रूम व वायरलेस कक्ष की भी व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई तुरंत करे। सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी से निभाएं। अगर किसी भी पुलिस कर्मी ने अपनी ड्यूटी में कोताही बरती तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। ( Hansi News Today

 

उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुनें, ताकि शिकायत पर समयावधि में निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जा सके। दर्ज मुकदमों में शीघ्र गिरफ्तारी करने के प्रयास करें। अपराध नियंत्रण के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के फेरो में बढ़ोतरी करने के भी निर्देश दिए।

 

पुलिस अधीक्षक ने थाना में दर्ज केसों की स्थिति के बारे में बारी-बारी पड़ताल की। थाने में लंबित मुकदमों के को लेकर उन्होंने फटकार लगाई और जल्द ही उन पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। न्होंने कहा कि सभी लंबित मुकदमों का समय सीमा के अंदर निपटारा करे और जांच अधिकारी के साथ थाना प्रबंधक भी घटना स्थल पर जाए। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क कर मदद ले। ( Narnaund News Today in Hindi )

 

सपी ने थाना प्रबंधको को थाने का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने, थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि थाना में कोई भी कार्य लंबित नही रहना चाहिए। सभी कार्य समय अवधि में पूरे किए जाए। पुलिस अधीक्षक ने जवानों के रहन-सहन व मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए व कहा कि थाना मैस में सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version