Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hansi Suicide News : जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत, उधार दिए पैसे न मिलने से था परेशान

Screenshot 2024 1022 105003

Hansi Suicide News dhani kendu money dispute

Hansi Suicide News : हरियाणा के हांसी के नजदीकी गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निकालकर सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसने 18 लाख रुपए उधार दिए थे। लेकिन पैसे वापस ना मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।

 

पुलिस ने मृतक के शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Hansi News Live )

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी केंदू निवासी 40 वर्षीय नरेश कुमार ने सोमवार की शाम को अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसके परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। नरेश की मौत की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल हांसी के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया।

पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति नरेश से गांव के ही एक व्यक्ति ने कुछ समय के लिए 18 लाख रुपए उधार लिए थे। धीरे-धीरे समय बीतता गया और उधार लेने वाला व्यक्ति पैसे वापस करने को लेकर आना कानी करने लगा। अपने जीवन की जमा पूंजी गंवाने के डर से नरेश कुमार मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने सुसाइड कर लिया। नरेश अपने पीछे अपनी पत्नी एक बेटा और बेटी को छोड़कर गया है।

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने सुसाइड किया है। मामला पैसे का आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर दिया गया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

वायरल खबरें  :-

Morning News Haryana,

Hansi SP की ताबातोड़ छापेमारी, पुलिस कर्मियों में हड़कंप,

हांसी कोर्ट से युवक गिरफ्तार, उमरा गांव के युवक को पुलिस ने पकड़ा, जाने पूरा मामला,

पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी से रुपयों का जखीरा मिला, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पकड़ा गया एक करोड़ रुपए का कैश,

Exit mobile version