haryana accident news Jind Roadways bus collides with trolley: Trolley rams into shop in Rewari
हरियाणा न्यूज जींद : सोमवार को इस साल का अधिक कोहरा देखने को मिला। जिसके कारण कई जगहों से सड़क हादसों की सूचना मिल रही हैं। जींद में हरियाणा रोडवेज बस की आगे चल रहे ट्राले में भिड़ंत हो गई। जिसके कारण बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जींद के रोहतक बाईपास पर सोमवार को घना कोहरा होने के कारण हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो की बस आगे चल रहे हैं ट्राले से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि बस मैं ज्यादा सवारियां नहीं थी और अधिकतर सवारियां बीच में ही बैठी हुई थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी और बस चालक बड़ी ही सूझबूझ से बस को चल रहा था। लेकिन घना कोहरा होने के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और बस के आगे चल रहा ट्रक ट्राला चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसके कारण यह हादसा हो गया। अगर बस की स्पीड ज्यादा होती और बस में सवारियां भी अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सिरसा जिले के गांव कंगनपुर निवासी 50 वर्षीय शंकर लाल जब रात को मजदूरी करके अपने घर जा रहा था कि रास्ते में एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। कार से कुलने के कारण उसकी मौत हो गई। जबकि कार चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार को कोहरे का कहर देखने को मिला। रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर गांव पाल्हावास मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रॉला फ्रूट की दुकान के अंदर घुस गया। हादसे में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉला चालक उसमें बुरी तरह फंस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान
सिरसा की धरती से हुड्डा का ऐलान ; कांग्रेस सरकार बनने पर इनकी होगी पो बारह
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी की मौत हत्या या आत्महत्या; पुलिस के लिए बनी सिर दर्द
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















