Haryana Headlines today :  हरियाणा और आसपास की बड़ी खबरें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Headlines today, latest news in Hindi

हरियाणा के कांग्रेस MLA मामन खान की हत्या की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। STF गुरुग्राम टीम ने विधायक की रेकी करने वाले 4 युवकों को पकड़ा है। शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ की विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा कांग्रेसी विधायक की हत्या की साजिश रचने में लगा था।

Latest News in Hindi : गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार देर रात पंजाब में हत्या के मामलों में वांछित दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और घटनास्थल से 11 खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की ओर से सात राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की ओर से 4 राउंड जवाबी फायरिंग की।

सोनीपत के गोहाना में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक रोड रोलर और कार की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। मामले में हाईवे अथॉरिटी और रोलर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और बरोदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चारों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बलवंत सिंह ने बताया हादसा रुखी टोल से करीब एक किलोमीटर पहले रेलवे पुल के पास हुआ, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सड़क पर खड़ा किया गया रोलर बिना किसी चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग के छोड़ दिया गया था।

हरियाणा के यमुनानगर में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट पर 3 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं, जिनकी कॉल डिटेल चेक करने के लिए लिखा है।

 

 


व्यक्ति के पास में ही एक बाइक भी मिली। मृतक सुशील की शादी को करीब 15 साल हो गए थे। उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ था। पत्नी अक्सर गांव के युवकों से फोन पर बात करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

हरियाणा के कैथल में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंजलि का पति के दोस्त के साथ 2-3 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपक पत्नी और दोस्त कृष्ण के साथ एक ही कमरे में रहता था। पति को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था।
इसके बाद उन्होंने 6 अक्टूबर के साथ मारपीट की। जिससे दीपक की मौत हो गई। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को बिहार ले गए थे।

मोर्चरी के फ्रीजर में आई दिक्कत: कलाकार का शव हुआ खराब, चार दिन पहले हुआ था निधन, अस्पताल की चुप्पी
मोहाली के मेडिकल कॉलेज (एम्स) में फ्रीजर में खराबी आने से अंतरराष्ट्रीय अलगोजा वादक करमजीत बग्गा की मृतदेह खराब होने का मामला सामने आया है। अस्पताल मैनेजमेंट की दलील है कि बिजली न होने से यह दिक्कत आई।

घटना के बाद मृतक के परिवार के साथ पूरे शहर को झकझोर दिया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि परिवार इस मामले में कुछ नहीं बोल रहा है।

हरियाणा के फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के लिए रोडवेज विभाग की फ्लाइंग टीम का लोगों ने विरोध किया। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ जमकर बहस हुई। सवारियों और टीम में कॉफी देर तक हंगामा चलता रहा। फ्लाइंग टीम के SI का कहना है कि कंडक्टर ने कुत्ते का टिकट नहीं बनाया था। सवारियों को भी भड़काया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। उधर, फ्लाइंग टीम का जिस कंडक्टर के साथ विवाद हुआ है, उसका 22 दिन पहले सवारी को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हो चुका है। कंडक्टर 10 दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है।

चंडीगढ़

आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर न्याय संघर्ष मोर्चा ने 31 सदस्य कमेटी का गठन किया है। संघर्ष समिति की आज गुरु रविदास भवन में महापंचायत हुई है। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को पद से हटाया जाए और उनकी गिरफ्तारी हो और हाइकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की है। सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर डीजीपी को पद से नहीं हटाया तो उसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। इसमें शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित करने से लेकर बाकी कई तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे।

IPS पूरन कुमार का आज पांचवे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.सरकार की मामले में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश भी फेल हो चुकी है क्योंकि सरकार के दो मंत्री IAS अमनीत कुमार के पास दो प्रस्ताव लेकर गए थे-एक प्रस्ताव था कि उनकी बेटी को डीएसपी बना दिया जाएगा और दूसरा-DGP को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया जाएगा लेकिन पूरन कुमार जी की पत्नी ने दोनों प्रस्ताव ठुकरा दिए।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading