Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Talwandi Rana Police Encounter : आधी रात को हिसार में ठांय ठांय; पुलिस एनकाउंटर में एक नाबालिग सहित दो काबू, बदमाश घायल

IMG 20250504 WA0000

Haryana Hisar Talwandi Rana police encounter

तलवंडी राणा के पास पुलिस मुठभेड़: एक बदमाश घायल, नाबालिग अभिरक्षा में, दो अवैध पिस्तौल, 4 कारतूस एक खाली खोल बरामद

शनिवार की देर रात हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर में जमकर ठांय ठांय गोलियां चलीं। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर लगातार फायर की तो पुलिस ने बदमाशों के गोलियों का जवाब गोलियों से देते हुए फायर किए तो एक बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस ने घर बदमाश सहित एक नाबालिक को भी काबू कर दिया और उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल चार जिंदा कारतूस सहित कुछ अन्य सामान बरामद किया है।

 


सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान एयरपोर्ट चौक पर तैनात थी कि उसी समय सूचना मिली मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति हथियारों सहित गांव तलवंडी राणा में कोई वारदात करने की फिराक में है।

 

सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के गैस प्लांट से गाँव तलवन्डी राणा की तरफ पहुंची तो सामने से एक मोटरसाईकिल तेज स्पीड से आता दिखाई दिया। जिसके नजदीक आने पर मोटर साईकिल चालक ने एकदम सामने पुलिस की गाडी को देख मोटर साईकिल को कच्चे रास्ते पर भगाया। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो दो लड़के मोटरसाइकिल को कच्चे रस्ते पर गिरा भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा किए जाने पर उन्होंने पुलिस से बचने के लिए फायर करने शुरू कर दिए।

 

 

पुलिस द्वारा की जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और एक लड़के के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे पिस्तौल सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जींद जिले के फरैण निवासी राजेश उर्फ राठी बताया। पुलिस ने राजेश उर्फ राठी से एक अवैध पिस्तौल, मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही पुलिस ने दूसरे नाबालिग आरोपित को अभिरक्षा में लिया। नाबालिग से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल .315 बोर और पिस्तौल के चैंबर से खाली खोल बरामद हुआ।

 

मुठभेड़ में घायल आरोपी को चिकित्सा हेतु नजदीक सिविल अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया। उक्त दोनों आरोपियो पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डाल, पुलिस पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने और आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

 


उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त आरोपियों ने 1 मई 2025 को हांसी के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की थी। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version