Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Jind News : नरवाना पुलिस एनकाउंटर, तीन बदमाशों को लगी गोली, सीआईए इंचार्ज बाल बाल बचे

Screenshot 2025 0615 125255

 

2 दिन पहले युवक को गोली मारकर पैसों से भरा बैग छीनने वाले बदमाशों का नरवाना में एनकाउंटर

Jind News : जींद जिले के नरवाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए उन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली दाग दी। पुलिस की गोली तीन बदमाशों को लगी है। वहीं नरवाना में हुई पुलिस मुठभेड़ में सीआईए इंचार्ज बालबाल बच गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाशों ने दो दिन पहले नरवाना के धौला कुआं के पास एक युवक को गोली मारकर उसे पैसों से भरा बैग छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे।

 

Jind Narwana Canal Police Encounter News

नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह को location मिली कि शुक्रवार की रात को धौला कुआं के पास युवक को गोली मार कर पैसों से भरा बैग छीन कर भागने वाले बदमाश कहीं जाने की फिराक में है और वो सिरसा ब्रांच नहर पर हैं। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस से गिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह बाल बाल बच गए। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग करते रहे। इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चला दी। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए और उनके पांव में गोली लगी है। ( Narwana Police Encounter News

screenshot 2025 0615 1253212843469320600434121

गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत ही उपचार के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान नरवाना के रहने वाले अंकित, अंकुश और लक्ष्य के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार की रात को करीब 9:15 बजे धौला कुआं के पास किरयाणा स्टोर के संचालक सौरभ गर्ग जब अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहा था तो उसकी दुकान में बदमाश घुस गए और उसे दो गोली मारकर पैसों से बड़ा वैक्सीन लिया और मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों की गोली सौरव गर्ग के पेट और जंग में लगी थी जिसका उपचार हिसार के अस्पताल में चल रहा है। ( Narwana News in Hindi

screenshot 2025 0615 135754527657288036751666
Narwana police encounter photo

बदमाशों द्वारा सौरभ गौरव के साथ की गई पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार को गोली मारने की सूचना मिलते ही नरवाना डीसीपी अमित भाटिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया था। नरवाना के स्थानीय मौजिज लोगों सहित व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन से आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने सौरव ग्रुप पर गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान करने के लिए उसकी दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और एक ज्वेलरी शॉप में लगे कैमरा की फुटेज चेक की तो बदमाशों की पहचान हो गई। पुलिस ने जबरदस्ती को पकड़ने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस की तो नरवाना स्थित सिरसा ब्रांच नहर की आई तो पुलिस मुख्य पर पहुंचे इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ( AbTak Haryana News

Exit mobile version