Punjab border Police Encounter Jind Narwana News
जींद पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात फायरिंग हुई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गोली ( Police Encounter Jind ) मार दी। गोली लगने से बदमाश गिर गए और पुलिस ने उन्हें काबू कर दिया। बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों ने नरवाना में एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी।
सीआईए स्टॉफ नरवाना की टीम ने पंजाब बॉर्डर पर बड़े एनकाउंटर में 5000 रुपये के ईनामी बदमाश को दबोचा
नरवाना में जैन गारमेंट्स की दूकान पर फायरिंग चलाकर मांगी थी 50 लाख रुपयों की फिरौती
सीआईए स्टॉफ टीम नरवाना ने कुख्यात अपराधी अनूप को कालवन माइनर पर घेरा, आमने सामने की फायरिंग में आरोपी को लगी 2 गोलियां
सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह बाल बाल बचे, बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली
वारदात में शामिल दूसरा 5000 रुपये का ईनामी आरोपी गौरव उर्फ बची भी नरवाना से काबू
नरवाना सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने देर रात पंजाब बॉर्डर के नजदीक दाता सिंह वाला गांव में एक बड़े एनकाउंटर में कुख्यात ईनामी बदमाश को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । आरोपी ने सीआईए टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चलाई लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण सीआईए प्रभारी की जान बच गई । जबाबी कारवाई में पुलिस टीम ने अपनी जान की रक्षा के लिए आरोपी के घुटनों के नीचे गोलियां मारकर आरोपी को भारी मात्रा में असला सहित काबू किया। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को भी सीआईए व प्रबंधक अफसर थाना शहर नरवाना की टीम ने नरवाना से काबू कर लिया है। ( Jind Narwana news )
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 14.12.2025 को नरवाना शहर में प्रतिष्ठित व्यापारी नरेश जैन की दूकान ‘जैन गारमेंट्स’ पर दिन के समय एक बदमाश ने नरेश जैन को एक पर्ची थमाई जिस पर 50 लाख रुपयों की फिरौती मांगी गई थी । पर्ची थमाने के बाद आरोपी ने दहशत फैलाने के लिए दुकान में फायरिंग कर दी और अपने साथी सहित मौका से फरार हो गया । आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना, पुलिस स्टेशन सिटी नरवाना व साइबर सेल की तीन अलग अलग टीमों का गठन किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5000/5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया। ( Narwana firing News)
सीआईए स्टॉफ टीम नरवाना ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया व वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया । आरोपी को काबू करने के लिए सीआईए स्टॉफ टीम ने अपना खुफिया तंत्र एक्टिव किया। परंतु आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा। देर रात सीआईए स्टॉफ टीम नरवाना को सूचना मिली थी कि जैन गारमेंट्स की दूकान पर गोलियां चलाने वाला अनूप इस समय पंजाब बॉर्डर पर दाता सिंह वाला गॉव के नजदीक कालवन माइनर की कच्ची पटड़ी पर बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर जाएगा।
सूचना देने वाले ने बताया कि उसके पास बड़ी मात्रा में हथियार हो सकते हैं । सीआईए स्टॉफ टीम नरवाना ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नांकाबंदी कि और कालवन माइनर पर ट्रैप लगाया थोड़ी देर में एक तेज रफ्तार बाइक रेवर गांव की तरफ से आती दिखाई दी । जिसको रुकने का ईशारा दिया जिसने पुलिस पार्टी को देखकर बाईक के अचानक ब्रैक लगाने के कारण बही बाईक सहित गिर गया । और उसने अपने पास ली हुई पिस्तौल से जान से मारने की नीयत से सीआईए टीम पर सीधी गोली चला दी।
सीआईए प्रभारी ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा और चेतावनी देते हुए 2 हवाई फायर किए लेकिन आरोपी लगातार सीआईए टीम पर फायरिंग करता रहा । फायरिंग में एक गोली उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की पहनी हुई बुलेटप्रूफ जैकेट में सीधी लगी। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह व स.उप.नि. अवतार सिंह ने अपनी व अपनी टीम की जान की रक्षा के लिए आरोपी के घुटनों के नीचे गोलियां मारकर आरोपी को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान अनूप वासी बेलरखां व गौरव उर्फ बची वासी सिरटा (कैथल) हाल वासी नरवाना के तौर पर हुई है ।
पुलिस ने आरोपी के कब्जा से 32 बोर का एक लोडेड पिस्टल, 315 बोर का एक लोडेड पिस्तौल, 32 बोर के 8 जिन्दा कारतूस, 315 बोर के 3 जिन्दा कारतूस, 32 बोर के 3 खाली कारतूस व एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है । आरंभिक पूछताछ में दूसरे आरोपी बारे पता चलने पर सीआईए व थाना शहर नरवाना की टीमों ने रेड करके आरोपी गौरव उर्फ बची को भी दबोच लिया ।
आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
आरोपी अनूप का अपराधिक रिकॉर्ड-
- मु. न. 58 दिनांक 08.8.2023 धारा 379B, 511, 452, 506, 34 भा.द.स. , 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना खनौरी ।
- मु. न. 197 दिनांक 20.7.2023 धारा 379B, 201 34 भा.द.स. थाना उचाना ।
- मु. न. 996 दिनांक 14.9.2023 धारा 341, 394, 506, 34 भा.द.स थाना एचटीएम हिसार ।
- मु. न. 1031 दिनांक 21.9.2023 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना एचटीएम हिसार ।
- मु. न. 355 दिनांक 14.11.2025 धारा 109(1), 308(4), 3(5) बीएनएस , 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सिटी नरवाना ।
- मु. न. 750 दिनांक 19.11.2025 धारा 115, 190, 191(2), 287 बीएनएस , 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना एचटीएम हिसार ।
- मु. न. 228 दिनांक 16.12.2025 धारा 109, 132, 221 बीएनएस , 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना गढ़ी ।