Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind News : नरवाना धौला कुआं नजदीक युवक को मारी गोली, दहशत में लोग, जांच में जुटी पुलिस

craiyon 145934 Hand holding a gun glock 19 cartoon 1

Jind Narwana Dhaula Kuan near Saurabh was shot

नरवाना में युवक को गोली मारकर बैग छीन कर बदमाश फरार

जींद जिले के नरवाना में शुक्रवार की शाम को स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने धौला कुंआ के नजदीक एक युवक पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दो गोलियां युवक को लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस तरह की वारदात से नरवाना के लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि बदमाश सौरभ से एक बैग छीन कर ले गए।गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग चुके थे। ( Narwana News Today

मिली जानकारी के मुताबिक नरवाना निवासी सौरभ जब दादा खेड़ा के पास धौला कुआं के नजदीक मौजूद था कि एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए और सौरभ के नजदीक आते ही उस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सौरभ को दो गोलियां लगी और वो गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। ( Narwana firing News


गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं बदमाश सौरभ को गोली मारकर मौके से भाग गए। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सौरभ को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। ( Jind News Today

नरवाना के सरकारी अस्पताल में घायल सौरभ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि एक गोली सौरभ के पेट व दूसरी गोली जांघ में लगी है। दो गोलियां लगने के कारण सौरभ की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश सौरभ के पास से एक बैग छीन कर भी ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और शहर में नाकेबंदी कर रात भर चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे। ( Latest News in Narwana firing

Exit mobile version