Rewari News : रेवाड़ी विस क्षेत्र की धन्यवाद रैली-उद्घाटन व शिलान्यास समारोह 15 को

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---


Thanks rally of Rewari assembly constituency-inauguration and foundation stone laying ceremony on 15th

Highlights

समारोह की तैयारियों का विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी व एसपी ने लिया जायजा


– समारोह स्थल नवनिर्मित जेल परिसर व राव तुलाराम स्टेडियम का किया निरीक्षण


– विधायक ने कहा- करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की मिलेगी रेवाड़ी को सौगात


-डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-व्यवस्था पूर्ण ढंग से होगा समारोह का आयोजन


– समारोह में पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू की रहेगी सांस्कृतिक प्रस्तुति



Breaking Haryana News : रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर रविवार, 15 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवनिर्मित जेल परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में धन्यवाद रैली-उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री समारोह में रेवाड़ी जिला के लिए करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ ही समारोह में अनेक जनहितकारी घोषणाएं करते हुए रेवाड़ी जिला के विकास में हरियाणा सरकार की ओर से उल्लेखनीय भागीदारी निभाएंगे। समारोह के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का दौरान किया और व्यवस्था प्रबंधन देखे।

  विधायक लक्ष्मण ङ्क्षसह यादव ने समारोह स्थल का जायजा लेते हुए बताया कि रेवाड़ी विस क्षेत्र की धन्यवाद रैली-उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित करते हुए जनसेवा को समर्पित करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य विधायकगण व गणमान्य व्यक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर प्रबंधन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच जहां विशिष्ट जनों के बैठने की व्यवस्था रहेगी वहीं सांस्कृतिक मंच भी समारोह स्थल पर तैयार किया गया है। समारोह में पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू अपनी सांस्कृतिक टीम के साथ समारोह में आने वाले लोगों को हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व रेवाड़ी के विकास को समर्पित कार्यों का उल्लेख हरियाणा लोक शैली में सांस्कृतिक मंच से करेंगे।

प्रशासन समारोह स्थल के साथ पार्किंग व्यवस्था रखेगा दुरुस्त :
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल के साथ ही पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच पर केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही बैठने की अनुमति होगी, इसके लिए सूची प्रशासनिक स्तर पर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सभी विभाग अपने दायित्व संजीदगी के साथ निभाएं और समय रहते सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मंच के सामने डी में रंगोली बनाई जाएगी तथा यहां आकर्षक पौधों वाले गमले रखवाए जाएंगे। रैली स्थल पर पुरुष व महिलाओं के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी। इसके अलावा मंच के ठीक सामने मीडिया गैलरी बनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समारोह स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

  एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंच के करीब अलग से वीआईपी पार्किंग बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आम जन को अपने वाहन खड़े करने में दिक्कत ना हो, इसके लिए पार्किंग स्थल को विभिन्न सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंडाल के अंदर सभी लोगों को जांच के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय ङ्क्षसह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, विनोद शंकर, डा.रविंद्र, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित उपस्थित रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading