Rohtak Aanwal Police Encounter News Update
Rohtak Latest News : रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश आंवल गांव के पास रहे हैं। जब पुलिस को मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी है और दोनों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

Rohtak AVT police टीम इंस्पेक्टर अश्विनी को सूचना मिली थी कि रोहतक से बाइक चोरी और शराब ठेके पर लूट करने वाले दोनों बदमाश गांव आंवल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस ने बदमाशों को जिंदा पकड़ने के लिए उनके पांव में गोली मार दी।
गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए Rohtak PGI के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले बदमाशों की पहचान गांव लाखन माजरा निवासी सोमबीर और सुनारिया कलां निवासी सुमित के रूप में हुई। दोनों पर आरोप है कि इन दोनों ने रोहतक शहर से बाइक चोरी की थी और मुरादपुर टेकना गांव जिला शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा इन पर आरोप है कि इन्होंने लाखन माजरा से भी 2 लाख रुपए की लूट की थी।
पुलिस टीम आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी। Rohtak police इन दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है। ताकि उनके आपराधिक रिकॉर्ड का सही पता लग सके और इनसे उन वारदातों के बारे में जनता से पूछताछ की जा सके।
Rohtak AVT police inspector अश्विनी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव आंवल के पास दो बदमाश देखे गए हैं। पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए जब वहां पर पहुंचे तो दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पांव में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए रोहतक विजय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
लेडी टीचर मनीषा के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम, क्या परिजन होंगे संतुष्ट या होगा नया बखेड़ा,