Rohtak Sunariya Road Police Encounter
Rohtak Latest News : रोहतक के सुनारियां रोड़ पर पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों बदमाशों में से दो को गोली लगी है जबकि एक बाइक से गिर कर घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को काबू पर Rohtak PGI के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
लोहा व्यापारी से लूटपाट में शामिल थे आरोपी बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक Rohtak के झज्जर रोड पर घनीपुरा में पिछले दिनों लूट करने के मामले में 3 आरोपी बाइक पर सवार होकर देर रात को सुनारिया जेल रोड़ से शहर की तरफ आ रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवारों को रुकने पुलिस को देखकर बाइक को घुमाने का इशारा किया। बाइक सवारों ने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग ( Rohtak Sunariya Road Police Encounter ) कर दी, जिसमें बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया, जिन्हें इलाज के लिए ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सुबह पुलिस टीम ने मौके से बदमाशों द्वारा चोरी की गई बाइक को बरामद किया। साथ ही गोलियों के खोल भी बरामद किए है।
वहीं, शिवाजी कॉलोनी थाना Rohtak police, सी.आई.ए.-1 व एफ.एस.एल. एक्सपर्ट टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंची और वहां से सबूतों को एकत्रित किया। दोनों तरफ से करीब 9 से 10 राउंड फायरिंग हुई, जिनके खोल सुबह पुलिस ने बरामद किए। वहीं घटनास्थल को सील करते हुए वीडियोग्राफी भी की गई।
बदमाशों की हुई पहचान

Rohtak Sunariya Road Police Encounter में पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव बलम्भा निवासी 19 वर्षीय आयुष, राजस्थान निवासी 21 वर्षीय पुष्पेंद्र व राजस्थान निवासी 22 वर्षीय आजाद के रूप में हुई। तीनों आरोपियों ने 7 जुलाई को आर्य नगर थाना क्षेत्र के झज्जर रोड़ पर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
7 जुलाई: चाकू की नोक पर बंधक बनाकर की लूटपाट के आरोपी
तीनों बदमाशों ने 7 जुलाई को लोहा व्यापारी की दुकान पर गए और किले की बाउंड्री के लिए जाली मांगी। दुकानदार अशोक जैन ने नौकर के साथ उन्हें अंदर जाली देखने भेज दिया। इसके बाद उसे गोदाम में अंदर बुलाया तो एक आरोपी ने रिवाल्वर निकाली और उस पर तान दी। वहीं, दूसरा आरोपी अशोक जैन की पत्नी सुमिता जैन को गोदाम में लेकर गया और तीनों को रिवाल्वर व चाकू की नोक पर बंधक बनाकर ऊपर ले गए और कमरे में अशोक जैन व उसके नौकर को बंधक बना लिया। तीसरे आरोपी ने सुमिता जैन को चाकू की नोक पर रखते हुए अलमारी से डेढ़ लाख रुपए, हीरे की चूड़ियां, हीरे की 2 नथ, हीरे का पैंडल सैट, सोने व चांदी के 25 सिक्के निकाल लिए।
आरोपी ने सोने की 2 चूड़ी, 2 कड़े, मंगल सूत्र, 3 सैट, 3 हीरे की अंगूठी, गले के पेंडेंट सैट, कान चैन एक जोड़ी सहित चांदी के 20, 50 व 100 ग्राम के सिक्के निकाले और फरार हो गए। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। दिन-दहाड़े हुई लूट के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया था।
आर्य नगर थाने में लूटपाट का केस दर्ज
बता दें कि 7 जुलाई को हुई लूट मामले में आर्य नगर थाने में केस है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इसी मामले में अब Rohtak Sunariya Road Police Encounter के बाद तीनों आरोपियों को काबू किया है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं जिस बाइक पर आरोपी सवार थे, वह भी चोरी की बताई जा रही है।
सीआईए ने शिवाजी कालोनी थाने में करवाया केस दर्ज
पुलिस के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ मामले में सी.आई.ए टीम की तरफ से शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया गया है। एएसआई अनिल सहित टीम के सदस्यों ने तीनों आरोपियों को काबू किया। इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाने से ए.एस.आई. प्रवीन को जांच अधिकारी लगाया गया है, जो मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।