Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Bhiwani Manisha News : मनीषा के शव का Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम, ढाणी लक्ष्मण में अंतिम संस्कार

Bhiwani Manisha Delhi AIIMS postmortem, गुरुवार की सुबह होगा अंतिम संस्कार

Bhiwani Manisha News : भिवानी की लेडी टीचर मनीषा के शव का तीसरी बार Delhi AIIMS में बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस की टीम मनीषा के परिजनों को भी अपने साथ दिल्ली ले गई थी। बुधवार की देर शाम को मनीषा के दादा ने कहा कि उनकी मांगे पूरी हो गई है और  मनीषा का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह गांव में किया गया। उसके छोटे भाई नितेश ने मुखाग्नि दी। मंगलवार की रात को हुई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार की मांगों को मानते हुए दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवाने और मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान कर दिया था।

मनीषा के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार के सुबह उसके पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में किया गया। एंबुलेंस से शव को भिवानी नागरिक अस्पताल से गांव तक लाया गया। उसकी अंतिम यात्रा में ढाणी लक्ष्मण एक ग्रामीणों सहित अन्य लोग भी शामिल हुए और अपनी बेटी को श्रद्धांजलि दी। जैसे ही नितेश ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी, उसका पिता संजय फुट फुट कर रो पड़ा।

सोमवार की देर रात परिवार और प्रशासन के बीच कोई बैठक में Bhiwani Manisha के शव का अंतिम संस्कार की शांति बनने के बाद मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण ने फिर से हालत बिगड़ गए। ग्रामीणों ने मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। पूरे दिन गांव में तनातनी का माहौल बना रहा और रात को भी ग्रामीणों ने गांव के एंट्री पॉइंट सहित श्मशान घाट में पहरा दिया।

 

 

 

पुलिस फोर्स भी गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर खड़ी रही और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती रही। पुलिस का खुफिया तंत्र पल-पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा था। ग्रामीणों के रूख को बताते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात प्रशासन की सहयोग से मनीषा के परिजनों और गांव के मौजिज लोगों से बातचीत की।

Bhiwani Manisha News : लेडी टीचर मनीषा के गांव में रात भर तनातनी, सीएम ने किया CBI जांच का ऐलान
मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई जांच की घोषणा करने वाला मुख्यमंत्री नायब सैनी का ट्वीट।

मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए परिवार और ग्रामीणों ने मांग उठाई कि मनीषा (Bhiwani Lady Teacher Manisha ) के शव का Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम करवाया जाए और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार की मांग पर सहमति जताई और तुरंत ही मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की हां कर दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब मनीषा मामले की जांच सीबीआई करेगी और मनीषा केशव का बुधवार को पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में करवाया जाएगा।

बुधवार की सुबह Bhiwani Manisha के शव को पुलिस एंबुलेंस में लेकर Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम करवाने के लिए रवाना हुई। मनीषा के शव के साथ उसके परिजन भी पुलिस सुरक्षा के बीच दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एम्स में डॉक्टर के बोर्ड ने मनीषा के शव का पोस्टमार्टम करने में करीब 2 घंटे का समय लगाया। दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार की देर शाम मनीषा का शव लेकर पुलिस दिल्ली से भिवानी के लिए रवाना हुई।

 

बुधवार की देर शाम मनीषा के दादा रामकिशन ने धरने पर ऐलान किया कि उनकी मांगे पूरी हो गई है और अब मनीषा के शव का गुरुवार की सुबह गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव की धरना कमेटी ने भी कहां की कल की सीबीआई से जांच और Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम होने की बात सरकार ने मान ली है और अब इस धरने को खत्म किया जाता है। जैसे ही धरना स्थल पर यह ऐलान हुआ तो बाहर से आए लोग अपने अपने घरों की तरफ लौटने लगे।

सूत्रों से पता चला है कि Delhi AIIMS से मनीषा के शव को भिवानी के सिविल अस्पताल में लाया जाएगा और रात भर के लिए मनीषा के शव को भिवानी नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। गुरुवार की सुबह शव भिवानी हॉस्पिटल से लेकर मनीषा के शव को गांव ढाणी लक्ष्मण लाया जाएगा और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कई जिलों के पुलिस बल सहित आरपीएफ पुलिस सहित दंगा विरोधी वाहनों को मनीषा के गांव की सीमा के बाहर तैनात किया गया है।

13 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा ( Bhiwani Manisha ) का शव गांव सिंघानी के पास नहर किनारे खेतों में मिला था। मनीषा का गला कटा हुआ था और उसकी आंखें भी गायब थी। मनीषा केशव का पहले भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ तो परिजन इस संतुष्ट नजर आए। उन्होंने ढिगावा मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उसके बाद मुख्यमंत्री ने भिवानी के तत्कालीन एसपी का तबादला कर दिया था और लोहारू के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड वह लाइन हाजिर कर दिया गया था। एसपी के तबादला के बाद सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।

इस बारे में किसान नेता सुरेश कोथ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि Bhiwani Manisha के परिजनों और गांव की धारणा कमेटी की सरकार ने सभी मांगों को मान लिया है और मनीषा मौत की जांच सीबीआई से करवाने की घोषणा कर दी है। Delhi AIIMS में Lady Teacher Manisha के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार की सुबह 8 बजे गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव ढाणी लक्ष्मण चल रहा धरना अब समाप्त कर दिया है।

 

लेडी टीचर मनीषा मामले में कब क्या हुआ 

Bhiwani Manisha 11 अगस्त को घर से प्ले स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी और उसके बाद गांव सिंघानी स्थित नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की बात कर रही थी। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो उसके पापा और परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। लेकिन वह नहीं मिली तो उन्होंने इसकी गुमशुदगी की शिकायत लोहारू पुलिस थाने में दर्ज करवाइ।

रात भर परिजन मनीषा की तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिली और पुलिस ने 12 अगस्त को मनीषा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की है।

13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के पास नहर के नारे खेतों में पड़ा हुआ मिला। मनीषा की गर्दन 29.5 सेंटीमीटर कटी हुई थी। मनीषा के परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

Bhiwani Manisha News : मनीषा के शव का Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम, क्या परिजन होंगे संतुष्ट या होगा नया बखेड़ा
सिंघानी गांव के खेतों में पड़ा मनीषा का शव।‌

15 अगस्त को परिजन भिवानी नागरिक अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने दोबारा से पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी है।

16 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भिवानी के तत्कालीन एसपी का तबादला कर दिया और उनकी जगह सुमित कुमार को भिवानी का एसपी लगाया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोहारू थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड व लाइन हाजिर कर दिया।

16 अगस्त को ही मनीषा के शव का दोबारा से रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम डॉक्टर के बोर्ड द्वारा किया गया और इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं की।

17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी धरना स्थल पर पहुंची और परिवार को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को खुद मुख्यमंत्री हैंडल कर रहे हैं और पल-पल की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं।

18 अगस्त को पुलिस अचानक से एक्सरसाइज नोट लेकर सामने आ गई और कहा कि मनीषा की हत्या नहीं बल्कि उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुलिस की तरफ से खुलासा किया गया कि उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है। लेकिन परिजन इसे गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझकर हत्या को आत्महत्या करार देने में लगी हुई है।

18 अगस्त सोमवार की रात करीब 10 बजे मनीषा के पिता संजय और ढिगावा मंडी में चल रहे धरना कमेटी की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई और इसमें मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बन गई।

19 अगस्त को ग्रामीण इकट्ठा होकर मनीषा के परिजनों के पास पहुंचे और उन्होंने कहा कि मनीषा की हत्या को आत्महत्या करार दे रहे हैं और वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।

19 अगस्त को भी गांव में फिर से पंचायत हुई और मनीषा के दादा ने ऐलान किया कि मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। साथी मनीष के पिता संजय मीडिया के सामने आए और कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने धरना कमेटी पर दबाव बनाया और धरना कमेटी ने उसे पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए सहमति ले ली। लेकिन अब वह ग्रामीणों के साथ है और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आखिरी दम तक लड़ता रहेगा।

19 अगस्त को देर शाम मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से पीड़ित परिवार और ढाणी लक्ष्मण धरना कमेटी से बातचीत की। लोगों ने कहा कि मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाई जाए और उसके शव का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवाया जाए।

19 अगस्त की रात को ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने और उसके शव का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में करवाने का ऐलान कर दिया।

20 अगस्त को भिवानी से मनीषा केशव को दिल्ली एम्स ले जाया गया और वहां पर डॉक्टर के पैनल द्वारा करीब 2 घंटे में पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद पुलिस मनीषा केशव को बुधवार की देर शाम दिल्ली से लेकर भिवानी के लिए रवाना हो गई।

20 अगस्त की शाम को मनीषा के दादा और धरना कमेटी ने मनीषा केशव का अंतिम संस्कार गुरुवार को करने का ऐलान कर दिया और गांव में चल रहा धरना भी समाप्त कर दिया। ‌

Exit mobile version