Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Barwala News : पनिहारी शराब ठेके के पास मारपीट व फायरिंग मामला, पेटवाड़ और गोहाना के युवक गिरफ्तार

Screenshot 2025 0820 164331

Barwala panihari sharab theka firing case

Barwala News : हिसार जिले के गांव पनिहारी स्थित शराब ठेके के पास झगड़ा कर फायरिंग करने के मामले में बरवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी दीपक और दूसरे आरोपित की पहचान गोहाना के युवक के रूप में हुई है।

 

Barwala क्षेत्र के गांव पनिहारी में पुराने शराब ठेके के पास 11 अगस्त को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। एक पक्ष में दूसरे पक्ष से मारपीट करते हुए हवाई फायर किए थे। इस झगड़े में गांव सातरोड़ निवासी अंकित घायल हो गया था। अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और उसका दोस्त शराब ठेके पर बैठे हुए थे कि तभी वहां पर गांव पनिहारी निवासी संदीप उर्फ कल आ गया‌ और बिना किसी वजह के उसके साथ झगड़ा करने लगा।

 

बरवाला पुलिस फौजी शिकायत में अंकित ने आरोप लगाया था कि झगड़ा बढ़ाने पर संदीप उर्फ काला ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया था। कुछ देर बाद दो गाड़ियों में हथियार और डंडों से लैस कई लोग वहां आ पहुंचे और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायर किए।

Barwala police के जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को थाना बरवाला पुलिस को गांव पनिहारी के पास स्थित पुराने ठेके पर गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता अंकित (निवासी छोटी सातरोड) की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

Barwala police जांच में सामने आया कि आरोपितों और शिकायतकर्ता के बीच व्यवसायिक रंजिश के चलते यह झगड़ा हुआ था और अंकित के साथ मारपीट करने व हुआवेई फायर करने के मामले में गांव पेटवाड़ निवासी दीपक और सोनीपत जिले के गांव गोहाना निवासी दीपक भी संदीप के पक्ष में आए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेटवाड़ निवासी दीपक और सोनीपत जिले के गोहाना निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है।

 

लेडी टीचर मनीष हत्याकांड अपडेट,

पानीपत में मां के घर गई युवक की हत्या, कैथल जिले के गांव का रहने वाला था मृतक, सोमवार को लड़की को लेकर हुई थी कहासुनी,

झिड़ी गांव से मोबाइल फोन और हिसार से मोटरसाइकिल चोरी, अग्रोहा में गिरफ्तार,

Exit mobile version