,

Haryana Weather alert :  आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, कोहरा छाने की सम्भावना

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Weather alert : western disturbance will be active from today,possibility of fog

सामान्य से नीचे बना हुआ है न्यूनतम तापमान

Haryana Mausam update : पिछले एक सप्ताह से शीत लहर झेल रहे जिलावासियों को अब जल्द ही कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसकी वजह से हवाओं की गति धीमी पड़ सकती है। ऐसे में कोहरा पड़ने की सम्भावना है।

गौरतलब है कि हरियाणा कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी शीत लहरों ने सुबह के साथ-साथ दिन में भी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन अब नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ दिनों के लिए शीत लहर से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि इस दौरान धुंध पड़ने के आसार बढ़ गए हैं।

रविवार को सोनीपत जिले का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में नाममात्र की बढ़ौतरी दर्ज होगी, लेकिन उसके बाद जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होगा, ठंड का डबल अटैक झेलना पड़ सकता है।

रविवार को हवाओं की गति अपेक्षाकृत कम रही। 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलीं। जिसका असर वायु की गुणवत्ता पर भी दिखाई दिया। रविवार को सोनीपत जिले में ए.क्यू.आई. 135 दर्ज किया गया। सोमवार से दिल्ली- एन.सी.आर. क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं की दिशा बदल सकती है। ऐसे में कोहरा पड़ने की सम्भावना बनी हुई है। कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू होगा।

  • प्रो. चंद्रमोहन, मौसम विशेषज्ञ ।

रबी फसलों की सिंचाई करने में जुटे किसान

दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड के बीच सोनीपत जिले के किसान गेहूं व सरसों की सिंचाई करने में जुटे हुए हैं। सोनीपत जिले में करीब 11 हजार एकड़ भूमि में सरसों की बिजाई की गई है, जबकि 1 लाख 45 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई किसानों द्वारा की गई है। कृषि विभाग ने हल्की सिंचाई करने का आह्वान किया है, ताकि पाला जमने से फसलों को नुक्सान न हो।

 

 

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading