Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : हिसार में बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट

FB IMG 1687383359104

Hisar Bijali Chori pakdane gai teem par Hamla

Hisar News :  हिसार बिजली निगम के बालसमंद सब डिविजन के अंतर्गत सीसवाला किरतान रोड पर बिजली निगम की टीम चोरी पकड़ने के लिए एक ढाणी में गई। ढाणी में मौजूद दो लोगों ने बिजली निगम के जे.ई., फोरमैन, ड्राईवर और लाइनमैन को लाठी डंडों से पीटकर बंधक बना लिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर बिजली कर्मियों को छुड़‌वाया और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

Hisar बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर योगेश ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलने पर टीम खारिया निवासी जयबीर की ढाणी में पहुंची। टीम ने दूर से देखा कि बिजली मीटर की इनकमिंग वायर ढाणी के ऊपर से जा रही है, जबकि मीटर बाहर लगा हुआ है। चोरी का अंदेशा जता बिजली कर्मी घर में गए। वहां एक बुजुर्ग महिला मिली।

 

कर्मियों ने उनसे राम-राम कर बताया कि हम बिजली निगम से हैं। टीम ने ऊपर छत पर जाकर देखा तो तार में कट किया हुआ मिला। लेकिन मौके पर चोरी नहीं की जा रही थी। फिर बिजली कर्मी नीचे आ गए और घर से निकलने लगे। तभी दो व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर उनको घर में बंधक बना लिया।

 

 

 

उन्होंने बाहर गाड़ी में मौजूद ड्राईवर के साथ भी मारपीट की। किसी तरह बिजली कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस आई। पुलिस कर्मियों ने आकर बिजली कर्मियों को छुड़वाया। उनमें जे.ई. मनीराम, फोरमैन साधुराम, लाइनमैन सुरेंद्र और ड्राईवर को चोट आई हैं। Hisar police ने मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। बिजली कर्मी उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल हैं। सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version