Hisar Crime Update; Haryana Police Action 19 Dec.
6.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित महिला गिरफ्तार
Hisar Crime News news : ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के दौरान नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने हनुमान कॉलोनी हिसार से एक महिला को काबू कर 6.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि हनुमान कॉलोनी में एक महिला नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है।
सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के हनुमान कॉलोनी पहुंची तो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रही एक महिला को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बबली पत्नी रामदिया वासी गांव डाटा गुराना बताया। नियमनुसार पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पॉलीथिन की थैली से 6.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उक्त महिला बबली के खिलाफ थाना HTM में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
ड्यूटी में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
Hisar Barwala News : थाना बरवाला पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी ASI मेहनपाल ने बताया कि दिनांक 16.12.2025 को थाना बरवाला पुलिस टीम अभियोग संख्या 755 दिनांक 06.10.2025 धारा 190, 191(2), 118(1), 351(3) BNS की जांच के सिलसिले में वार्ड नंबर 08 बरवाला पहुंची थी। पूर्व में दिए गए नोटिसों की अवहेलना करने पर आरोपी संतरेस पत्नी राजपाल को मुकदमे में शामिल जांच हेतु हिरासत में लिया जा रहा था।
इसी दौरान आरोपियों राजपाल पुत्र सरदारा, वंच पुत्र राजपाल, भावना पुत्री राजपाल तथा संतरेस पत्नी राजपाल ने एकदम पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की, हाथापाई कर सरकारी ड्यूटी में गंभीर बाधा डाली गई।
जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 08 बरवाला निवासी भावना, राजपाल और संतरेस उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 13.39 लाख रुपये की साइबर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, ₹1 लाख बरामद
Work from home fraud Case Hisar : हिसार साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन टास्क के नाम पर की गई बड़ी साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ ने बताया कि दिनांक 15.09.2023 को NCCRP पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 05.08.2023 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें इंस्टाग्राम पेज लाइक व फॉलो करने के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया।
प्रारंभ में छोटे-छोटे टास्क पूरे करवाकर विश्वास में लिया गया तथा कुछ रकम वापस भी की गई। इसके पश्चात क्रिप्टो करेंसी में निवेश, ग्रुप टास्क, राशि फ्रीज होना, अनफ्रीज कराने के नाम पर बार-बार निवेश, क्रेडिट स्कोर बढ़ाने और TDS जमा कराने जैसे बहानों से अलग-अलग बैंक खातों व UPI आईडी के माध्यम से शिकायतकर्ता से कुल ₹13,39,102/- रुपये की ठगी की गई।
जब शिकायतकर्ता को ठगी का आभास हुआ तो उसने 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर साइबर थाना हिसार द्वारा विधिवत जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व साक्ष्यों के आधार पर फाजिल्का (पंजाब) निवासी साहिल को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने मुख्य साइबर ठगों को कमीशन के आधार पर बैंक खाता उपलब्ध करवाया था, जिसके माध्यम से ठगी की राशि का लेन-देन किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,00,000/- रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क, निवेश व क्रिप्टो करेंसी से संबंधित किसी भी प्रकार के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक के संबंध में तुरंत 1930 पर सूचना दें अथवा cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













