Hisar DC gave instructions to the officers of the Revenue Department
उपायुक्त अनीश यादव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
Hisar DC अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित जमाबंदी, इंतकाल और अन्य राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व से जुड़े किसी भी मामले में अनावश्यक विलंब को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से राजस्व कोर्ट लगाकर मामलों की समीक्षा करें और प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों का समाधान करें। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि जहां कहीं स्टाफ की कमी हो, वहां तुरंत आवश्यक पूर्ति की जाए।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों की नियमित समीक्षा बैठक करें और उसकी रिपोर्ट समय पर उपायुक्त कार्यालय को भेजें।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कोर्ट जुर्माना, स्टांप ड्यूटी, बैंक ड्यूज, स्टांप एक्ट के तहत लंबित मामलों, राजस्व कोर्ट केस, ततीमा कटिंग आदि पर विशेष ध्यान देते हुए गंभीरता से कार्य किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों का सीधा संबंध आम जनमानस की रोजमर्रा की जिंदगी से होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन को राहत देने हेतु संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह अपने उपमंडल में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक करें और लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देकर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाना चाहिए, जिससे न केवल कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी बल्कि अधिकारियों की कार्यकुशलता में भी बढ़ोतरी होगी।
बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.