Narnaund : बास मोहल्ला रोड़ पर पेड़ पर लगाया फंदा, किसान खेत में पहुंचा तो दी सूचना
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बास में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। मृतक युवक स्पेयर पार्ट की दुकान पर मकैनिक का काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया।
Narnaund : बास खुर्द के खेतों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव बास मोहल्ला रोड़ पर स्थित श्री श्याम मैरिज गार्डन प्लेस के पास बास खुर्द निवासी बिजेंद्र खेत में बने कमरे के पास रविवार की सुबह सीसम के पेड़ पर एक युवक फंदे पर लटका मिला। बिजेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतारकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जिसने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए। ( Latest Hansi News in Hindi )
मृतक की पहचान भाटोल जाटान निवासी 25 वर्षीय अजय के रूप में हुई

पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया तो मृतक की पहचान हांसी के नजदीकी गांव भाटोल जाटान निवासी 25 वर्षीय अजय के रूप में हुई। पुलिस ने अजय के सुसाइड की सूचना उसके परिजनों को दी तो उसके पिता रामपाल अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। ( Bass village News )
परिजनों ने बताया अजय शुक्रवार सुबह दुकान के लिए घर से निकला
मृतक अजय के पिता रामफल ने बताया कि अजय गांव बास स्थित फौजी स्पेयर पार्ट की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था। शुक्रवार की सुबह अजय हर रोज की तरह घर से दुकान पर जाने के लिए निकला था। लेकिन शाम को दुकान के मालिक का फोन आया कि अजय आज दुकान पर क्यों नहीं आया तो उन्होंने बताया कि वह तो घर से सुबह ही निकल गया था। उसके बाद वह अपने परिजनों के साथ रात भर और शनिवार को पूरे दिन अजय की तलाश करते रहे परंतु कहीं से भी उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली। अजय ने सुसाइड क्यों किया है इसके बारे में परिजन भी अंजान बने हुए हैं लेकिन परिजनों को कहना है कि पिछले कुछ समय से आगे मानसिक रूप से परेशान दिखाई पड़ रहा था। ( Hansi suicide News )
मोहल्ला रोड़ पर युवक के फंदे पर लटका होने की मिली थी सूचना
इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि मोहल्ला रोड पर श्री श्याम गार्डन के पास खेत में शीशम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक युग की पहचान भाटोल जटान निवासी 25 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। ( Abtak Haryana News )