Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

पाली गांव में दर्दनाक हादसा, आग लगने से छः पशु जिंदा जले, पशुपालक को लाखों का नुकसान

Hisar pali gaon aag hadsa pashu jinda jale

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव पाली में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पशुपालक के पशु बाड़े में रात के समय अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसके पशु बाड़े में बंधे 6 पशुओं की जिंदा जलने से मौत हो गई इसके अलावा पशुपालक को लाखों रुपए का जलकर राख हो चुका था। पशुपालक ने स्थानीय प्रशासन के अलावा हरियाणा सरकार से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव पाली में निवासी अरुण पुत्र भूप सिंह रात को करीब 10 बजे अपने पशुओं को पशु बाड़े में ठीक-ठाक बांधकर अपने घर सोने के लिए चले गए थे। करीब 11 बजे सूचना मिलेगी उनके पशु बारे में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही गांव के लोग अरुण के पशु बाड़े की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आगे इतनी भयानक हो चुकी थी कि उसे पर काबू करना ग्रामीणों के लिए बहुत ही मुश्किल था। ग्रामीणों ने pali gaon aag hadsa की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। इसके बाद नॉर्मल थाना प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साथ ही हांसी और नारनौंद से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी गांव पाली में पहुंच गई।

हिसार में दर्दनाक हादसा : पाली गांव में आग लगने से जिंदा जले पशु | #haryananews
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

ग्रामीणों के मुताबिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पशु बाड़े में बंधे पशुओं पर छत जलकर गिर चुकी थी और उसके अंदर बंदे जिंदा जल चुके थे जिसके कारण उसकी मौत हो चुकी थी। पशुपालक अरुण ने बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है और कहा कि पशु बाड़े में एक तरफ उसके दूध देने वाली भैंस के अलावा पांच अन्य पशु भी बढ़े हुए थे। साथी दूसरी तरफ डीजल तेल के ड्रम भी रखे हुए थे जिससे आग तेल के ड्रामों तक जा पहुंची और आग की लपटे उठने लगी थी। pali gaon aag hadsa में उसकी एक दूध देने वाली भैंस, दो अन्य लाखों रुपए की भैंसों के अलावा तीन अन्य पशु जिंदा जल गए। अरुण के मुताबिक इस हादसे में उसके पशु बाड़े में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया जिसे उसे 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही है।

पाली गांव में दर्दनाक हादसा, आग लगने से छः पशु जिंदा जले, पशुपालक को लाखों का नुकसान
पाली गांव में आग हादसे के बाद छत के नीचे दबे पशुओं को निकालने के लिए मिट्टी हटाते ग्रामीण।

शुक्रवार की सुबह आग लगने से पशुओं की मौत की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम, बिजली निगम के कर्मचारी, उपमंडल कार्यालय की तरफ से पटवारी सोमराज, जांच अधिकारी जय सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई के बाद डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी पशुओं का पोस्टमार्टम रिपोर् किया गया। हादसे के बाद गांव में पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है शुक्रवार की दोपहर तक गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला था।

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि नारनौंद ब्लॉक के अंदर यह इस तरह की पहली बड़ी घटना है जिसमें एक साथ आग लगने से पशुपालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि किसानों और पशु पालक के पास केवल यही धन होता है और जब उनके पास मौजूद धन की क्षति किसी हादसे में हो जाती है तो उसकी पूर्ति करना उनके लिए असंभव है। उन्होंने जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार से मांग की है कि पशुपालक अरुण पुत्र भूप सिंह की मदद की जाए ताकि वह अपने घर का खर्च करने के लिए अन्य पशुओं की व्यवस्था कर सके और साथ ही उनके रखने के लिए अपने पशु बाड़े का फिर से निर्माण कर सके।

 

पाली गांव में दर्दनाक हादसा, आग लगने से छः पशु जिंदा जले, पशुपालक को लाखों का नुकसान
पाली गांव में आग लगने से मरी हुई भैंस।

ग्रामीणों ने बताया कि आ गई इतनी तेजी से फैली की किसी को संभालने का मौका नहीं दिया। साथी कड़ियों की छत होने की वजह से आग में भयानक रूप ले लिया था और छत में लगे लोहे के गाटर भी पिंघलकर टूट गए। इसके अलावा पशु बारे में पशुओं के लिए स्टॉक करके रखी गई तूड़ी भी जल गई। पास ही ट्रैक्टर ट्राली टीन के नीचे खड़े हुए थे और आज ट्रैक्टर तक जा पहुंची थी लेकिन समय रहते ट्रैक्टर को जलने से बचा लिया गया।

आग लगने का ऐसे पता चला

गांव पाली में आग देने से हुए दर्दनाक हादसे की सूचना पूरे गांव में आपकी तरफ फैल गई। आग लगने की सबसे पहले जानकारी स्कूल में सो रहे चौकीदार को लगी। रात को 10 के करीब अरुण और उसका पिता भग सिंह अपने पशुओं को ठीक-ठाक बांधकर अपने घर चले गए थे। कुछ समय के बाद कुत्तों के जोर से रोने की आवाज सुनाई दी और कुत्तों ने स्कूल के अंदर सो रहे चौकीदार को उठाने का काफी प्रयास किया। जब चौकीदार की आंख खुली और उसने बाहर आकर देखा तो अरुण के प्लांट से आग की लपटे उठ रही थी। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अरुण के पशु बाड़े के पास मौजूद अन्य ग्रामीणों को दी और उसके बाद इस हादसे की सूचना अरुण के परिजनों को दी।

 

पाली गांव में दर्दनाक हादसा, आग लगने से छः पशु जिंदा जले, पशुपालक को लाखों का नुकसान
आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और प्रशासन के कर्मचारी घटना की जानकारी लेते हुए।

गांव के सरपंच मनदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रात को अरुण के मकान में अज्ञात प्रस्तुतियों में आग लगने से तीन बड़ी भैंसे सहित 6 पशुओं की दर्दनाक मौत हुई है इसके अलावा पशुपालक के पशु बाड़े में रखा अन्य सामान भी जल गया है। वह सरकार और प्रशासन से गुहार लगाएंगे की पीड़ित पशुपालक की आर्थिक सहायता करें। ग्राम पंचायत की तरफ से भी जो सहयोग बनेगा वह पीड़ित पशुपालक के लिए किया जाएगा।

इस संबंध में नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह और जांच अधिकारी जय सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव पाली में अज्ञात परिस्थितियों में पशु बारे में आग लगने से 6 पशुओं की मौत हो गई है। इस हादसे में पशुपालक को काफी नुकसान हुआ है जिसमें उसकी दूध देने वाली भैंस के अलावा दो अन्य बड़ी भैंस, दो झोटी और एक भैंस का बच्चा शामिल है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version