एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 13 मई अंतिम तिथि
Hisar ki Taaja Khabar :
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार देश की उन एमएसएमई इकाइयों को दिया जाएगा जो निर्माण या सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, तकनीकी रूप से दक्ष हैं अथवा निर्यात में योगदान दे रही हैं। पुरस्कारों में महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणियां भी तय की गई हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर को मिल रहे प्रोत्साहन और योजनाओं के चलते प्रदेश की इकाइयों के पास राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का यह सुनहरा अवसर है। इसमें कुल 44 पुरस्कार है, जिसमें से विनिर्माण उद्यमिता के लिए 12 पुरस्कार, सेवा उद्यमिता के लिए 9 पुरस्कार, उद्यमों की विशेष श्रेणी के लिए 14 पुरस्कार, जिसमे महिला उद्यमिता, एससी/एसटी श्रेणी, दिव्यांग श्रेणी, एनईआर राज्यों से संबंधित उद्यमी शामिल हैं, और एम.एस.एम.ई. को संस्थागत समर्थन के लिए 09 पुरस्कार हैं।

उद्यम श्रेणी के पुरस्कारों में एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, 1 से 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी। पात्र एमएसएमई संबंधित श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणी के पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई है और आवेदन केवल ऑनलाइन https://dashboard.msme.gov.in/na पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही किया गया निपटारा
Hisar Evening News Bulletin
लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने आमजन की विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए गए।
गांव घिराय निवासी कृष्ण कुमार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का बकाया दिलवाने की शिकायत की, जबकि गांव सातरोड निवासी मंदीप ने दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्या रखी। इन दोनों मामलों में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शीघ्रता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें और पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
सेक्टर 13 निवासी उर्मिला द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन को हटाने तथा पीने के पानी की सप्लाई चालू करने की मांग पर एचएसवीपी अधिकारी को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रिछपाल फौजी द्वारा कॉलोनी में अवैध कारोबार की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं वीरवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिला सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। नागरिकों से अपील है कि वे समाधान शिविर में भाग लेकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं।
समाधान शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, एएमसी प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बरवाला की बेटी प्रिंसी बूरा को कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने किया सम्मानित
Hisar ki Taaja News :
जॉर्डन में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाली हरियाणा के हिसार जिले की होनहार बेटी प्रिंसी बूरा की गौरवशाली उपलब्धि पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने प्रिंसी बूरा को सम्मानित किया और उनके परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रिंसी बूरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रिंसी ने अपने दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश और प्रदेश का, बल्कि अपने गांव मिर्जापुर और बरवाला क्षेत्र का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रिंसी की यह जीत ना केवल हरियाणा के खेल क्षेत्र की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह राज्य की बेटियों की काबिलियत और संघर्षशीलता का भी प्रतीक है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रिंसी से प्रेरणा लें और खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। हरियाणा सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने निगम वार्ड 10 व 11 सातरोड में सुनी जनसमस्याएं
Hisar News Today :
हरियाणा सरकार में लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने हिसार नगर निगम वार्ड नंबर 10 व 11 सातरोड क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों की जनसमस्याएं सुनीं। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा और क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 10 से पार्षद नरेश ग्रेवाल, वार्ड नंबर 11 से पार्षद बिजेंद्र शर्मा, रणधीर पूनिया, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व पार्षद राजपाल मांडू, मास्टर प्रह्लाद पूनिया, मास्टर ललित पूनिया, वज़ीर पूनिया, वीरेंद्र ग्रेवाल, सुरेंद्र शर्मा, चमन शर्मा, बिल्लू पूनिया, फकीरचंद जांगड़ा, रोशन, नंबरदार संजय पूनिया, पूर्व सरपंच दयानंद सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और विकास के लिए समर्थन व्यक्त किया।
चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं नर्स: जनरल डीपी वत्स
चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ ही नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ होता है जो वास्तव में मरीज के ठीक होने में उतनी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जितनी एक डॉक्टर। पूरी मानव जाति को नर्सिंग समुदाय का उनकी सेवाओं के लिए आभारी होना चाहिए। यह कहना था पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स का। वे महाराजा अग्रसेन चिकित्सा महाविद्यालय के टेक चंद सभागार में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ महाविद्यालय निदेशक(प्रशासन) डॉ आशुतोष शर्मा व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजीव चौहान ने भी पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी।

मानवता की मिसाल हैं नर्सिंग स्टाफ: जनरल डीपी वत्स
कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। फ्लोरेंस ने 1854 में क्रीमिया युद्ध के दौरान दुश्मन देश के घायल सैनिकों की सेवा कर मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की थी, जिसके चलते आज हम उन्हें याद करते हैं। आर्मी के मेडिकल में तो उनकी याद में नाईटिंगेल वार्ड भी बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर जितना महत्त्वपूर्ण है उतना ही नर्सिंग स्टाफ भी। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को मानवता और समाज की सेवा का प्रण लेकर इस विश्व को बेहतर बनाने और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह आदर्श पेश करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।
इस दौरान प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज डॉ प्रोमिला पांडे ने नर्सिंग की छात्राओं को मानवता की सेवा करने व अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति कर्तव्य बद्ध रहने की शपथ दिलायी और चिकित्सा के क्षेत्र में बिना भेदभाव के हर रोगी की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ करणदीप, ओएसडी गोपेश शर्मा, पैरामेडिकल कॉलेज से उप प्राचार्या डॉ पूनम शर्मा, अनुप्रभा, आशा, ललिता शर्मा, ज्योति, नीलम, प्रियंका, इशिता, रणजीत, सोनू, अभिलाष, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














