Hisar mangali police custody in person died
Hisar News : हिसार पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगाली पुलिस चौकी की हवालात में बंद एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही Hisar SP शशांक कुमार सावन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना किसी सूचना देकर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और जांच में जुट गए। मृतक को बीती रात पुलिस उसकी पत्नी की शिकायत पर पकड़कर मंगाली पुलिस चौकी लाई थी और वह उसे समय शराब के नशे में था इसलिए उसे हवालात में बंद कर दिया।
मंगलवार की देर रात डायल 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि Hisar जिले के गांव मंगाली झारा में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ शराब का नाश करके झगड़ा कर मारपीट कर रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़कर अपने साथ ले गई। व्यक्ति उसे समय अधिक शराब पिए हुए था।

डायल 112 पुलिस टीम ने उसे Hisar police की मंगाली चौकी की हवालात में बंद कर दिया। बुधवार की सुबह काफी इंतजार करने के बावजूद भी हवालात में बंद व्यक्ति नहीं उठा तो पुलिसकर्मी उसे उठाने के लिए अंदर गए। लेकिन तब तक उसकी सांसे रूक चुकी थी।
मंगाली चौकी की हवालात में बंद व्यक्ति मौत की सूचना जैसे ही पुलिसकर्मियों को लगी तो वैसे ही उनमें हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी में व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही Hisar SP शशांक कुमार सावन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को ही बुलाया जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और रिश्तेदारों सहित गांव को काफी लोग मंगाली पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गए। जब हमारे संवाददाता ने ग्रामीण और मृतक के परिजनों से बातचीत करनी चाहिए तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान Hisar जिले के गांव मंगाली झारा निवासी 48 वर्षीय संजय कांटीवाल के रूप में हुई है। मृतक के दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा और बेटी है बताया जा रहा है कि मृतक संजय शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। वहीं मृतक की बहन सुमन ने बताया कि बुधवार की सुबह उसे सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है वह तुरंत गांव पहुंची तो पता चला की रात को उसकी भाभी ने उसके भाई को पुलिस से पकड़वाया था। अभी पूरा मामला उसके संज्ञान में नहीं आया है वह मामले की जानकारी ले रही है।
इस संबंध में Hisar police प्रवक्ता विकास कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मंगाली पुलिस चौकी के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पत्नी की शिकायत पर रात को डायल 112 पुलिस टीम उसके घर पहुंची थी और पकड़कर पुलिस टीम उसे मंगाली चौकी ले गई थी। लेकिन उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच की जा रही है।
इस बारे में सीनियर एडवोकेट प्रदीप लोहान से बातचीत की गई तो उसने बताया कि किसी भी व्यक्ति को पुलिस कस्टडी में लेने से पहले उसे नोटिस दिया जाता है या फिर पुलिस थाने में उसकी एंट्री की जाती है। लेकिन इस मामले में अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है कि पुलिस ने व्यक्ति को हवालात में बंद करने से पहले उसकी कोई एंट्री की हो या नोटिस दिया हो। सुनने में आया है कि व्यक्ति को डायल 112 पुलिस टीम पत्नी की शिकायत पर पकड़ कर लाई थी लेकिन नियमों के मुताबिक थी उसे पूछताछ के लिए कुछ समय पुलिस थाने में रख सकती है। लेकिन अवैध तरीके से पुलिस कस्टडी में नहीं रख सकते।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













