Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप के शराब का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते ही पीएलए चौकी पुलिस ने अवैध रूप से दो गाड़िया में भर कर लाई गई शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस के 454 बॉक्स में 5448 शराब और बीयर की बोतले बरामद की है।

Hisar police seized huge quantity of illegal liquor meant for distribution during elections, Hisar News in Hindi

Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप के शराब का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते ही पीएलए चौकी पुलिस ने अवैध रूप से दो गाड़िया में भर कर लाई गई शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस के 454 बॉक्स में 5448 शराब और बीयर की बोतले बरामद की है।

चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान कैंप चौक पर मोजूद थी कि डाबड़ा चौक की तरफ से एक गाड़ी टाटा इंट्रा और दूसरी गाड़ी महिन्द्रा पिकअप आती हुई दिखाई दी, जिन्हें शक के आधार पर रुकवा चक किया तो दोनो गाड़ियों में भारी मात्रा में अंग्रेजी, देसी शराब और बीयर भरी हुई मिली। चालकों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश: जैन गली हिसार निवासी राघव शर्मा और कमला नगर हिसार निवासी प्रिंस बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर एक गाड़ी से कुल 40 बॉक्स बीयर व 141 बॉक्स शराब अंग्रेजी बरामद हुई। और दूसरी गाड़ी से 95 बॉक्स बीयर, 100 बॉक्स देशी शराब व 78 बॉक्स अंग्रेजी बरामद हुई। इस तरह दोनों गाङियो से कुल 454 बॉक्स में 5448 बोतले अंग्रेजी, देसी और बीयर की बरामद हुई। बरामद दोनो गाड़ियों, शराब और बीयर को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनो आरोपियों राघव शर्मा और प्रिंस के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading