Hisar Problem : Villagers of Sarsaud are forced to face hurdles from door to door due to the demand of getting the street paved since last six months

गांव सरसौद की गली में जमा कीचड़ व नारेबाजी करती महिलाएं।

सुनील कोहाड़। 

हरियाणा न्यूज हिसार : एक तरफ तो सरकार व प्रशासन धरातल पर विकास की बात करते हैं, दूसरी तरफ गांव सरसौद के ग्रामीण गली को पक्का करवाने के लिए सरपंच से लेकर उच्च अधिकारियों तक के छ: महीने से चक्कर काट रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


ग्रामीण रामकुमार, दिलबाग, जयवीर, मंदरूप, बलजीत सिंह, जगरूप, कलम सिंह, रामचंद्र, रूतेवाल इत्यादि ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी गली आज भी कच्ची है और पिछले छ: महीनों से गलीको पक्का करवाने की मांग को लेकर वो सरपंच से लेकर उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। 









ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में और घरों से पानी की निकासी का उचित प्रबंध ना होने के कारण गली में कीचड़ भरा हुआ है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाली महिलाओं व बच्चों के साथ साथ अन्य ग्रामीणों को भारी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। जिला उपायुक्त को दिए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि यह गली रामचन्द्र के मकान से लेकर इन्द्र सिंह फौजी के मकान तक बनाई जानी थी, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण ये गली पिछले 6 महीने से अधूर में पड़ी हुई है।

इस संबंध में पंचायत विभाग बरवाला के एसडीओ राजेन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस गली के निर्माण को लेकर टैंडर हो चुका है और ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू किया था। लेकिन कुछ लोग पानी की निकासी के लिए दोनों साइड नाली नहीं बनाने दे रहे हैं और सरकार के नियमों के मुताबिक पानी की निकासी की नाली दोनों तरफ से होनी होती है। दो चार दिन में काम दौबारा से शुरू करवाने के लिए ठेकेदार को लिखा गया है। अगर इस बार किसी ने इसके निर्माण कार्य में बाधा डालने की कोशिश की तो उचित कारवाई की जाएगी।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading