Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

स्क्रैप दुकान में पाइप विस्फोट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर | Hisar scrap shop blast

IMG 20250708 WA0004

हिसार ऋषि नगर कबाड़ी दुकान विस्फोट मामले में सेक्टर 14 से आरोपित गिरफ्तार

 

हिसार ऋषि नगर कबाड़ी की दुकान ( Hisar scrap shop blast ) में हुए विस्फोट के मामले में हिसार शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानबूझकर विस्फोटक से भरा पाइप बचने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उसे गहनता से पूछताछ की जा सके कि उसके पास यह विस्फोटक कहां से आया और किसने तैयार किया था। ‌

Hisar Rishi Nagar scrap shop blast case

City Police Station Hisar के जांच अधिकारी उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि आरोपित ने जानबूझकर विस्फोटक पदार्थ से भरा लोहे का पाइप कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि उसे स्पष्ट जानकारी थी कि पाइप में विस्फोटक भरा हुआ है। इसी लापरवाही और गैरकानूनी कृत्य के चलते ( scrap shop blast case ) विस्फोट हुआ। जिसमें कबाड़ी श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

 

23 June को हिसार के ऋषि नगर में कबाड़ की दुकान में हुआ था ब्लास्ट

उल्लेखनीय है कि 23 जून को थाना शहर हिसार में सूचना मिली थी कि ऋषि नगर स्थित एक स्क्रैप की दुकान में विस्फोट ( Hisar Rishi Nagar scrap shop blast ) हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भादरा (हनुमानगढ़) निवासी सुशील कुमार ने शिकायत दी थी कि उसका जीजा श्रीचंद (निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिसार) फेरी लगाकर घरों से कबाड़ एकत्र करता था और उसे उसकी दुकान पर बेचता था। वह 23 जून को कबाड़ लेकर दुकान पर आया और रेहड़ी से सामान उतारकर कंप्यूटर कांटे पर वजन कर रहा था, तभी एक पाइप में विस्फोट हो गया। इस हादसे में श्रीचंद सहित अन्य लोग घायल हो गए।

 

 

पुलिस ने प्राप्त शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर थाना शहर हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान आरोपित सेक्टर-14, हिसार निवासी पंकज कुमार की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की गहन पूछताछ जारी है।

 

 

हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जा सकें।

Exit mobile version