Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar Road Accident: हिसार सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल

एक के बाद एक कई हादसे, सड़क पर बिखरा खून

 

Hisar Road Accident: हिसार में मंगलवार को अनेक सड़क हादसे हुए। जिनमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। वहीं हिसार सिरसा रोड पर प्राइवेट बस और ऑटो कर की टक्कर हो गई जिसमें ऑटो कर के परखच्चे से उड़ गए। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी और स्विफ्ट गाड़ी में भी भीषण टक्कर हो गई। इन दोनों हादसों में भी कई लोग घायल हो गए।

 

Hisar Sirsa road accident photo

गंगवा ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

गंगवा बाइपास के ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं मय्यड़ गांव के पास एक महिला चलते होठों से कूद गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस को दिए गए बयान में गोरछी गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा आशीष कुमार किसी काम से पड़ोसी की बाइक लेकर गोरछी से शहर आ रहा था। जब वह गंगवा बाइपास पुल के पास पहुंचा तो सामने से गलत साइड से एक ट्रैक्टर चालक ने सीधे बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायल बेटे को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जांच अधिकारी ने बताया कि गलत दिशा में वाहन न चलाने के लिए ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

 

चलते आटो से कूदी महिला, सड़क पर गिरने से गई जान

हिसार के खरड़-अलीपुर गांव की रहने वाली 40 साल की दुलारी मय्यड़ रोड पर मंगलवार सुबह चलते आटो से कूद गई। सड़क पर सिर के बल गिरने से दुलारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सदर थाना पुलिस ने स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। परिजनों ने बताया कि खरड़-अलीपुर के रहने वाले मंगतू की पत्नी दुलारी मय्यड़ रोड पर एक गत्ता फैक्ट्री में काम करती थी। वह कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

बदलेगी हिसार की तस्वीर, सोनीपत और पंचकूला का भी होगा कायाकल्प, चंडीगढ़ में होगा मंथन

 

हिसार ऑटो मार्केट में रोहतक के स्कॉर्पियो सवार बदमाशों का खौफ, मिस्त्रियों पर तेजधार हथियारों से हमला,

रोहतक जिले के गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, पड़ोसी ने दो भाइयों को मारी गोली,

पत्नी और ससुराल वालों से तुम युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में हंगामा

Exit mobile version